कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी को जन्मदिन की दी बधाई

0

वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानि 19 जून को अपना 54वां जन्महदिन मना रहे हैं. इसको लेकर देशभर से कांग्रेस के कार्यकर्ता उनको बधाई संदेश भेज रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यइक्ष अजय राय ने भी सोशल मीडिया एक्स़ पर उन्हें बधाई दी.

Also Read : सिगरा के जिस सड़क से गुजरे पीएम मोदी, उसी सड़क पर रात में मिला शव

बाबा विश्वनाथ से दीर्घायु होने की प्रार्थना की

अजय राय ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि भारत की जनता की निडर आवाज़, दूरदर्शी व भविष्यद्रष्टा नेतृत्व, धैर्य और संकल्प की प्रतिमूर्ति, करुणा एवं दया से सम्पन्न, शिव की तरह नफ़रत व विद्वेष को पचा जानेवाले हमारे प्रिय नेता आदरणीय श्री @RahulGandhi जी को जन्मदिन पर दिल की गहराइयों से बहुत बहुत बधाई. बाबा विश्वनाथ जी से आपके दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूँ. आप सदा ऐसे ही जनता के दुखदर्द और भारत माता की गरिमा व स्वाभिमान के लिये लड़ते रहें. हर हर महादेव

इंडिया गठबंधन की ओर से बांटा गया खिचड़ी

इंडिया गठबंधन की ओर से आज यानि बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर दशाश्वमेध स्थित खिचड़िया बाबा पर गरीबों में खिचड़ी वितरण कराया गया. इस अवसर पर ईश्वर से कामना की गई की राहुल गांधी को दीर्घायु प्रदान करें. मौजूद नेताओं ने कहा कि हम सबको उनके प्रयासों को और अधिक ताकत देनी होगी ताकि 2027 का चुनाव में हम उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बना सकें.

मोदी सरकार में शामिल पार्टी हैं संपर्क में – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने विदेशी मीडिया को दिये साक्षात्कार में दावा किया है कि एनडीए गठबंधन की कुछ पार्टियां उनके संपर्क में है. वहीं कहा कि इस बार की मोदी सरकार बेहद कमजोर है. उन्होंने दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में जगह खाली हो गई है. भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव हुआ है.’
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देने का निर्णय कर उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट का संसद में प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया है. वहीँ वायनाड सीट से उनकी जगह प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव मैदान में उतारने का भी एलान किया. प्रियंका गांधी वायनाड में होने वाले उपचुनाव में पहली बार चुनाव लड़ेंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More