कांग्रेस के एक और बड़े नेता हुए कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी सूचना दी है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता कोरोना पॉजिटिव
अधिकारी ने यहां मीडिया को बताया, “कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को बुखार की जांच के लिए टेस्ट किए जाने पर परिणाम पॉजिटिव आने के बाद मनिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।”
निजी अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा को भी वायरस की चपेट में आने के बाद एक निजी अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर: 400 क्विंटल फूलों से सजेगी अयोध्या, थाईलैंड से मंगाए जा रहे ये खास फ्लावर
यह भी पढ़ें: राम मंदिर: तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, चार और पांच अगस्त को की दीवाली मनाने की अपील
यह भी पढ़ें: राम मंदिर: प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर उमा भारती चिंतित, कहा- समारोह सूची से हटा दें मेरा नाम