मप्र : किसानों की समस्या पर कांग्रेस ने किया विधानसभा में हंगामा

0

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं, मूंग के समर्थन मूल्य पर खरीदी और कर्ज माफी को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभाध्यक्ष की सीट के सामने पहुंचकर नारेबाजी की, जिसके चलते कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

विधानसभा में कांग्रेस की ओर से प्रश्नकाल के बाद किसानों की समस्या का मुद्दा उठाया गया। इस दौरान कांग्रेस और सत्ता पक्ष के विधायकों में तीखी नोकझोंक हुई और जमकर नारेबाजी हुई।

इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभाध्यक्ष की सीट के सामने पहुंचकर किसानों की कर्ज माफी के नारे लगाए। हंगामा बढ़ने पर विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा ने कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

Also read : जन्मदिन विशेष : अभिनय के बादशाह हैं नसीरूद्दीन शाह

कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर भी नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि सरकार कहती कुछ है और होता कुछ है। कांग्रेस की मांग है कि किसानों का कर्ज हर हाल में माफ किया जाए और साथ ही मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी रहे। उनका कहना है कि मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी रुकी हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सरकार के आठ रुपये किलो की दर पर प्याज खरीदी के ऐलान से बड़े पैमाने की खरीदी हुई। इसका लाभ किसानों को न मिलकर कारोबारियों और अधिकारियों को हुआ है। इस बात का खुलासा एक निजी समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन से हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More