‘सांसद प्रतिभा सिंह का चुनाव लड़ने से इनकार’
जयराम ठाकुर बोले- कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे, बड़े नेता भी हट रहे पीछे
कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इसके बाद विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. उनकी पार्टी के बड़े नेता भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.
BJP नेता ने कांग्रेस पर बोला हमला
भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस समेत सभी दलों के बड़े नेता मैदान में उतरने से कतरा रहे हैं और मौजूदा सांसद भी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर आज देशभर के बड़े और ताकतवर नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.साथ ही कई वरिष्ठ नेता खुले तौर पर कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव लड़ने में असमर्थता जता चुके हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी को देश के हर वर्ग से अपार जनसमर्थन और स्नेह मिल रहा है, उससे विपक्ष की हार तय दिख रही है.
चुनाव लड़ने से प्रतिभा सिंह का इनकार
दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह ने कहा कि “मैंने अपना नाम वापस ले लिया है और इस बारे में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को जानकारी दे दी है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी और उस उम्मीदवार का पूरा समर्थन करूंगी जिसे पार्टी के केंद्रीय नेता उपयुक्त समझेंगे.”
यह भी पढ़ें- “झुकना झारखंड के लोगों के DNA में नहीं “
प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करते हुए कहा, “मैंने राज्य के हर क्षेत्र का व्यापक दौरा किया है और पाया है कि कोई भी कार्यकर्ता सक्रिय नहीं है और ऐसी स्थिति में सफलता मिलना मुश्किल है. आप सिर्फ सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि बांटकर चुनाव नहीं जीत सकते.”