अब राहुल गांधी को अपने ही बुला रहे हैं ‘पप्पू’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर अब तक बीजेपी सहित कई विपक्षी नेता तंज करते हुए पप्पू बुलाते थे, लेकिन अब कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता ने एक वाट्सऐप ग्रुप में पार्टी उपाध्यक्ष को पप्पू बता डाला। इस मैसेज के वायरल होने के बाद जहां विपक्षी चुटकी लेने लगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने उन्हें पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है।
बता दें कि मेरठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनय प्रधान ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए वॉट्सऐप पर एक मेसेज डाला और उनका साथ देने की अपील की। हालांकि उन्होंने इस मैसेज में राहुल गांधी को कई बार ‘पप्पू’ कहकर संबोधित किया। यह बात जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर को पता चली तो उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
हालांकि विनय का पोस्ट राहुल की तारीफ में था लेकिन बात बिगड़ गयी। विनय ने लिखा था कि राहुल गांधी जिसे देश का एक हिस्सा पप्पू के नाम से भी जानता है। आज आप बताएं कि क्या पप्पू ने कभी महंगी गाड़ियों का शौक पाला? जबकि वो पाल सकते थे। कभी अंबानी, अडानी, माल्या की पार्टी में शामिल नहीं हुआ, जबकि शामिल हो सकते थे। पप्पू ने कभी शान-शौकत का प्रदर्शन किया? नहीं परंतु कर सकता थे। पप्पू मंत्री और प्रधानमंत्री भी बन सकता थे लेकिन नहीं बने?
उन्होंने कहा कि संघ हमेशा से राहुल को पप्पू बनाने के मिशन पर रहा क्योंकि वे प्रवाह धारा में हिंदी नहीं बोल पाते लेकिन झूठा भाषण देने से बेहतर है कि ईमानदारी से जनता के लिए लड़ा जाए। इस मैसेज के वायरल होते ही कांग्रेस कार्यकर्ता बौखला गए और जब इसकी जानकारी राजबब्बर को हुई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)