पी. चिदंबरम की तीसरी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) की तीसरी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी सुनवाई की जाएगी। इस याचिका में चिदंबरम ने सीबीआई रिमांड को चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि पी. चिदंबरम को रिमांड पर लेने से पहले निचली अदालत को जमानती वारंट जारी करना चाहिए था, उसके बाद गैर जमानती वारंट जारी किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
चिदंबरम की जमानत पर दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई
आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत पर दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी। सुनवाई के दौरान आज तय होगा कि चिदंबरम को जमानत मिलेगी या फिर अभी कुछ दिन और उन्हें सीबीआई (CBI) की रिमांड पर रहना होगा।
ये भी पढ़ें: प.बंगाल में सांसद पर हमले के बाद भाजपाइयों में आक्रोश, बंद का किया आह्वान
बता दें कि पिछली सुनाई के दौरान राउस एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम को दो सितंबर तक सीबीआई की रिमांड पर रखने का आदेश दिया था। इसके अलावा पी चिदंबर की तीसरी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई की जाएगी। इस याचिका में चिदंबरम ने सीबीआई रिमांड को चुनौती दी है।
इससे पहले ईडी केस में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला 5 सितंबर को सुनवाएगी।
शिवानी अवस्थी