आजाद का बयान देश को शर्मसार करने वाला : भाजपा
जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई और राज्य की आजादी पर कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के बयान ( statement) ने देश की इस सबसे पुरानी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद के सैन्य ऑपरेशन में आतंकवादी से ज्यादा आम लोगों के ज्यादा मारे जाने के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।
LeT issues a Press release saying it supports the statement of Sh Gulam Navi Azad & the Congress that Indian Army under the garb of neutralising terrorists is committing genocide!
Shame on You @INCIndia #ShamelessCongress#CongressAlliesWithLeT https://t.co/vOsujEvDnd— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 21, 2018
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आजाद के बयान को गैर जिम्मेदाराना, शर्मनाक और सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताते हुए कहा कि पूर्व सीएम की इस टिप्पणी से सबसे ज्यादा खुश पाकिस्तान होगा।
आजाद का बयान शर्मनाक…
प्रसाद ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आजाद की यह टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। वह क्या कहना चाहते हैं? वह क्या संकेत दे रहे हैं? कांग्रेस पार्टी देश तोड़ने वालों के साथ खड़ा हो गई है। कांग्रेस का ऐसा नेता यह बयान दे रहा है जो जम्मू-कश्मीर की सीएम रह चुका है, जिसने कश्मीर में आतंकवाद के दंश को झेला है। सीमा पर सेना और सुरक्षाबलों के जवान ही शहीद होते हैं।’
Senior Congress leader and former Minister in UPA Govt Saifuddin Soz has written in his book that Kashmir should be given independence. He has also expressed his affection towards Pervez Musharraf. pic.twitter.com/5m63QgiXan
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 22, 2018
उन्होंने कहा कि आजाद के बयान का लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठन भी समर्थन कर रहे हैं। प्रसाद ने कहा कि लश्कर का प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने बयान जारी कर कहा, ‘हमारा विचार भी आजाद के विचार की तरह ही है।’ उन्होंने कहा कि सेना चीफ बिपिन रावत और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के शहीद औरंगजेब के घर जाने को आजाद ड्रामा बताते हैं। इससे खराब बात और क्या हो सकती है।
कांग्रेस से मांगा जवाब
बीजेपी नेता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज के कश्मीर की आजादी वाले बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चीफ राहुल और सोनिया इस बयान पर जवाब दें। बता दें कि सोज ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कश्मीर के लोगों की पहली प्राथमिकता आजादी पाना है। सोज ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कश्मीर की आजादी इससे जुड़े देशों के कारण संभव नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि कश्मीर के लोग पाकिस्तान के साथ इसका विलय नहीं कराना चाहते हैं।
विवादित बयान देकर फंसे आजाद
सैफुद्दीन सोज ने कश्मीर के इतिहास और वर्तमान से जुड़ी एक किताब भी लिखी है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है। इस किताब में सोज ने पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उस बयान का भी समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वोटिंग की स्थितियां होती हैं तो कश्मीर के लोग भारत या पाक के साथ जाने की अपेक्षा अकेले और आजाद रहना पसंद करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)