अजय राय की हुंकार, फांसी चढ़ेगा मुख्तार
पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अजय राय ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ ने हुंकार भरी है। माफिया डॉन के खिलाफ प्रयागराज के स्पेशल कोर्ट में गवाही देने से पहले अजय राय ने संकट मोचन मंदिर में मत्था टेका। मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा में कटौती कर योगी सरकार मुख्तार अंसारी को चाहे जितना भी संरक्षण दे लेकिन फांसी की सजा दिलाकर ही मानूंगा।
अवधेश राय हत्याकांड के चश्मदीद गवाह हैं अजय राय-
साल 1991 में मलदहिया चौराहे पर अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लगा। इस मामले में अजय राय चश्मदीद गवाह हैं। फिलहाल पूरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधी है। इस बीच पिछले दिनों अजय राय ने ये कहकर सनसनी फैला दी थी कि गवाही के दौरान मुख्तार अंसारी और उनके गुर्गों से जान का खतरा है।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ऐसे अपराधी को सजा देकर प्रदेश में व्याप्त अराजकता को सुधारने की पूरी कोशिश करेगा। अपराधी को सजा दिलाकर एक सुदृढ़ और अपराध मुक्त समाज की स्थापना करना ही मेरा उद्देश्य है और उसकी लड़ाई जारी रहेगी।
हाईकोर्ट में शुरु हुई मामले की सुनवाई-
इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 9 फरवरी से शुरू हो गई है। कोर्ट ने मुकदमे के गवाहों की सुरक्षा के आदेश जारी किए हैं। अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मुख्तार अंसारी को बचा रही है। उन्होंने कहा, मैं हत्याकांड का गवाह हूं लेकिन सरकार नहीं चाहती है कि मैं इस मामले में मुख्तार के खिलाफ कोर्ट में गवाही दूं। इसलिए मेरी सुरक्षा हटा ली गई और मेरे सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए।
भाजपा मुख्तार को बचाने का कांग्रेस पर आरोप लगाती है, जबकि जो विदेश से अपराधियों को लाने का दम भरते थे वह अपने देश से ही अपराधी को प्रदेश में नहीं ला पा रहे हैं। कांग्रेस में किसी माफिया को संरक्षण नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नौ फरवरी को संकटमोचन मंदिर में मत्था टेकने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में गवाही देने जाऊंगा।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को लेकर भाजपा और कांग्रेस में बढ़ी तकरार
यह भी पढ़ें: पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की तैयारी में योगी सरकार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]