“मोदी को इतिहास नहीं पता…श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग के साथ किया था अलायंस”

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के बयान पर किया पलटवार

0

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग से जोड़ते हुए निशाना साधा. पीएम मोदी के हमले पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि “प्रधानमंत्री अपने इतिहास से परिचित नहीं हैं, क्योंकि वह कोई और नहीं बल्कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जो 1940 के दशक की शुरुआत में मुस्लिम लीग के साथ बंगाल में गठबंधन सरकार का हिस्सा थे. आज खुद बीजेपी हिंदू-मुस्लिम को बांटने पर तुली हुई है.

“प्रधानमंत्री को अपना इतिहास नहीं पता है”

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि “प्रधानमंत्री को अपना इतिहास नहीं पता है. वास्तव में वह कोई और नहीं, बल्कि हिंदू महासभा के अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जो बंगाल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन सरकार में शामिल थे. हिंदू महासभा सिंध और उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत में भी मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन में थी. कांग्रेस नहीं, बल्कि भाजपा विभाजन की राजनीति में विश्वास करती है और ऐसा करती भी है.

Also Read : Iran-Israel Tension:ईरान कर सकता है जवाबी कार्रवाई, इजराइल ने बंद किये 28 दूतावास

बता दें कि पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं. कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More