फ़तेहपुर हथगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ज़िले में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला है इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निजी अस्पतालो की तर्ज़ पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। सीएचसी में बनी हर्बल पुष्प वाटिका, प्रसूताओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रसव कक्ष, फ्रेंडली मरीज वार्ड, बायो कचड़ा निस्तारण कक्ष जैसी सुविधाएं किसी प्राइवेट अस्पताल को मात दे रही हैं।
नर्सिंग होम की तरह हो रहा संचालित
यह सब वंहा तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुपम सिंह के प्रयास से संभव हो पाया है | जो सरकारी अस्पताल को नर्सिंग होम के रूप में संचालित कर रहे है। इस सीएचसी को राज्य पुरस्कार से पुरष्कृत के किया जाएंगा।
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया
वंहा तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुपम कुमार सिंह बताया जो मरीजों की जरुरत की सारी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध है स्वास्थ्य केंद्र 24 घण्टे इमरजेंसी सुविधाएँ उपलब्ध है। सीमित बजट का प्रयोग करके आधुनिक बनाने का प्रयास कर रहे है जिससे लोगो का सरकारी अस्पतालों पर विश्वास बहाल हो सके। साथ ही मरीज को यंहा हर तरह की निःशुल्क समुचित इलाज मिलें।
मेहनत से हो पाया संभव
स्वास्थ्य परिसर में बनी हर्बल पुष्प वाटिका, प्रसूताओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रसव कक्ष, इन्फेक्शन कैमिकल कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल एक्सरे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह सब मेरे सहयोगी डॉ अमित चौरसिया व समस्त स्टॉफ की मेहनत व् लगन से संभव हो सका है | महीने में दो बार नसबंदी कैम्प लगया जाता है।