सराहनीय कदम : शहीद जवानों के बच्चों को मिलेंगी ये सहूलियतें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सशस्त्र बल के शहीद जवानों के बच्चों को परीक्षा के मापदंडों में छूट देने की तैयारी कर ली है।
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद सीबीएसई ने 2019 में सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के शहीदों के बच्चों को परीक्षा मापदंडों में छूट देने का फैसला किया था।
मिलेंगी ये सुविधाएं-
भारद्वाज ने कहा कि 2020 में कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र अगर अपने शहर में परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं तो उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर वे परीक्षा केंद्र किसी अन्य शहर में चाहते हैं तो यह भी मान्य होगा।
इसके अलावा 2020 की परीक्षा में बैठे रहे किसी छात्र ने अगर प्रैक्टिकल परीक्षा मिस कर दी है तो वो अपनी सुविधा के अनुसार अप्रैल 2020 तक प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकते हैं।
करना होगा ये काम-
संयम भारद्वाज ने बताया कि अभ्यार्थियों को ये सुविधाएं लेने के लिए पहले अपने स्कूल में एप्लिकेशन देना होगा। इसके बाद में संबंधित सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया जाएगा।
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी और 30 मार्च को संपन्न होंगी। दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच होंगी।
यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक की इजाजत देने से पहले पर्रिकर ने कहीं थीं दो बातें
यह भी पढ़ें: बर्फबारी में फंसा जवान अपनी ही शादी में नहीं पहुंच सका, सेना बोली- इंतजार करेगी जिंदगी