राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक होटल में एक्सरसाइज करने के दौरान मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया है. उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट करवाया गया है. इस खबर से परेशान राजू के फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. हालांकि, राजू की कंडीशन अभी स्टेबल है. हार्ट अटैक आने से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टैंड-अप कॉमेडी वीडियो शेयर किया था.
इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में राजू श्रीवास्तव ने फोन पर अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून के माध्यम से कोविड-19 पर फैलाई जा रही जानकारी को ट्विस्ट दिया. साथ ही कुछ दिग्गज अभिनेताओं की मिमिक्री करते हुए उन्होंने दिखाया कि विनोद खन्ना, शशि कपूर और अन्य अभिनेता इसे कैसे कहते है.
View this post on Instagram
इस वीडियो के कैप्शन में राजू ने लिखा ‘कोरोना कॉलर-ट्यून याद है.’
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजू ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे. उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और फिर वह गिर पड़े. उन्हें उनके ट्रेनर द्वारा अस्पताल लाया गया और उन्हें दो बार सीपीआर दिया गया. वह दो दिन तक ऑब्जर्वेशन में रहेंगे और उनकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
उधर, कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो जारी कर अपने दोस्त राजू का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने कहा ‘यह सच है कि कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था. और अब उनकी तबीयत बहुत अच्छी है. आप सबकी दुआ से ईश्वर की कृपा से बहुत अच्छी तबीयत है और खतरे से बाहर हैं. तो राजू भाई आप जल्दी ठीक हो जाएं. हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं. अच्छे हो जाइए. और हम सबके लिए यह खुशी की खबर है कि अब वो बिल्कुल ठीक हैं. बहुत अच्छे हैं.’
Get well soon #RajuShrivastav bhai ji
🙏स्वस्थ रहे मै यही कामना करता हूँ ❤️ pic.twitter.com/kZ7O719Uq8— Sunil Pal Comedian (@iSunilPal) August 10, 2022
इस वीडियो कैप्शन में सुनील ने लिखा ‘जल्द ठीक हो जाएं राजू श्रीवास्तव भाई जी… स्वस्थ रहे मैं यही कामना करता हूं.’