दीपिका को जान से मारने की धमकी देना गलत : कपिल

0

दीपिका-रणवीर-शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावती की रिलीज पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं। वहीं बॉलीवुड में हर कोई फिल्म के समर्थन में खड़ा है। कॉमेडियन कपिल शर्मा भी पद्मावती के सपोर्ट में खड़े हुए हैं।
also read :  जल्द कांग्रेस का दामन थामेंगे वरुण गांधी!
उन्होंने दीपिका पादुकोण को मिल रही जान से मारने की धमकियों को गलत बताया है। इस बहुचर्चित विवाद पर बोलते हुए कपिल ने कहा, मैं इस मुद्दे को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हूं।’
इस तरह की धमकियां देना बिल्कुल गलत है
कुछ लोगों का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म देख ली है, वहीं कुछ कहते हैं कि नहीं देखी… इसलिए वजह क्या है? राजपूत संगठन ने फिल्म के खिलाफ यह कहकर आवाज उठाई है कि यह फिल्म उनके समुदाय की भावनाओं को आहत करती है। दीपिका और भंसाली के सिर काटने की धमकियों पर कपिल शर्मा ने कहा, इस तरह की धमकियां देना बिल्कुल गलत है।
also read : लो भईया मिल गया जवाब..अंडा शाकाहारी या मांसाहारी?
यह एक लोकतांत्रिक देश है, जहां हर कोई अपने विचार रख सकता है। लेकिन आप किसी का सिर नहीं काट सकते। एक तरफ जहां कहते हैं कि दीपिका ने देश का नाम रोशन किया है। साथ ही महिला सशक्तिकरण की बात भी करते हैं। इस तरह की धमकियां लोगों को भावनाओं को आहत करती हैं। पद्मावती की रिलीज पर उन्होंने कहा, सेंसर बोर्ड को फिल्म को देखनी चाहिए। अगर उन्हें कुछ आपत्तिजनक लगता है, वह समाधान निकाल सकते हैं।
फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
बता दें, पद्मावती की रिलीज के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों के सदस्य भंसाली, दीपिका और रणवीर को धमकी दे रहे हैं। करणी सेना ने एक्ट्रेस की नाक काटने की धमकी दी है। वहीं बीजेपी नेता ने दीपिका और भंसाली का सिर काटने पर 10 लाख का इनाम रखा है। लगातार मिल रही इन धमकियों के बाद भंसाली और दीपिका की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म फिरंगी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(साभार – आजतक)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More