सीएम योगी का सपा- कांग्रेस पर हमला, कहा- यह खान, मुबारक और अंसारी की वास्तविक विरासत

0

By Election 2024: प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज सीएम योगी ने आंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी का अंदाज अलग देखने को मिला. इस बार सीएम ने जनसभा का संबोधन भारत माता की जय और वंदे मातरम से शुरू किया.

देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करती थी कांग्रेस

बता दें कि, जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि, आपने 10 साल से मोदी की सरकार देखी है जो लगातार काम कर रही है. वहीँ, कांग्रेस देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती थी. जब वह पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाते थे तो लोग कहते थे कि आवाज न उठाओ नहीं तो पाकिस्तान से संबंद्ध ख़राब हो जाएगा. ये नया भारत है है पहले छेड़ता नहीं है और यदि कोई छेड़ देता है तो उसे छोड़ता भी नहीं है.

सपा की विरासत खान मुबारक और मुख्तार अंसारी- सीएम योगी

वहीं सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग गुमराह करने आएंगे. सपा-कांग्रेस के लोग भगवान प्रभु राम का विरोध करने वाले लोग हैं, इनको आगे नहीं बढ़ने देना है, इनकी वास्तविक विरासत खान मुबारक, मुख्तार अंसारी हैं.

जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं- सीएम योगी

इसके साथ ही उन्होंने कहामहाराजा सुहेल देव भारत के बड़े योद्धाओं में से हैं. मुस्लिम वोट बैंक खिसकने के डर से कोई सुहेलदेव की स्मारक पर नहीं जाता था हमने उनका भव्य स्मारक बनाया है. गांव गांव की कनेक्टविटी जुड़ रही है, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. जो भगवान राम के प्रति श्रद्धा भाव नहीं रख सकता उसे वैसे ही छोड़ देना चाहिए वो कोई अपना सगा ही क्यों न हो.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More