अखिलेश के बयान पर सीएम योगी का करारा पलटवार, कहा “बुलडोजर चलाने के लिए चाहिए दिमाग”
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में गोरखपुर में एक बयान देकर उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी. उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आई, तो पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर होगा. उनका यह बयान भाजपा की मौजूदा सरकार के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रही है. किसान परेशान हैं और युवाओं के भविष्य पर संकट है. अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सलाह दी कि वे हारने वाले बूथों पर काम करके समाजवादी पार्टी की स्थिति मजबूत करें.
अखिलेश यादव के बयान के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने की क्षमता केवल उन्हीं लोगों में होती है जिनके पास दिल और दिमाग दोनों की ताकत हो. योगी ने इस बयान के माध्यम से यह इशारा किया कि उनकी सरकार के पास वह ताकत है जो बुलडोजर को प्रभावी ढंग से चला सकती है. यह टिप्पणी भाजपा और योगी आदित्यनाथ की ओर से अखिलेश यादव के आरोपों का करारा जवाब माना जा रहा है.
हर स्तर पर पिछ़ड़ रहा है प्रदेशः अखिलेश
अखिलेश यादव ने भाजपा की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य हर स्तर पर पिछड़ रहा है और जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान है. उन्होंने पीडीए (पार्टी द्वारा घोषित मुद्दों) को भाजपा की राजनीति को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने में महत्वपूर्ण बताया.
यह भी पढ़ें- दंगाइयों के सामने घुटने टेकते थे जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले लोग : CM योगी
सपा प्रमुख ने संविधान, आरक्षण, और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर जोर दिया और कहा कि पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. इन बयानों से साफ है कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों के लिए एक मजबूत और सामाजिक न्याय की ओर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है.