सीएम योगी का सवाल- राम भक्तों पर गोली चलवाने वालों को कर पाएंगे माफ ? जानिए क्या कहा लोगों ने..
उत्तर प्रेदश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गईं हैं।
उत्तर प्रेदश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गईं हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी बढ़ता जा रहा है। सीएम योगी सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई, क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे।’
भाइयों-बहनों!
जिन लोगों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2021
मुख्यमंत्री योगी के इस ट्वीट पर ढेरों ट्विटर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह लिखते हैं, ‘फ्रस्ट्रेशन देखो, हार सामने खड़ी है तो खलबली मची है। कोरोना/ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतें, चिताएं और गंगा में तैरते शवों को नहीं भूलेंगे। विकास की बात क्यों नहीं करते? बेरोजगारी, महंगाई, खेती किसानी, भूखमरी पर भी बोलो।’
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1451596377918611459?s=20
श्रमणा नाम के यूजर ने लिखा, जो रामभक्तों पर गोलियां चलवाये हैं, हम उनको न कभी भूले हैं न कभी भूलेंगे।
https://twitter.com/Payal_7777/status/1451607313517723649?s=20
हंसराज मीणा ने लिखा, जिन लोगों ने सोनभद्र में आदिवासियों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने लखीमपुर में किसानों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने हाथरस की बेटी का रात में अंतिम संस्कार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
भाइयों-बहनों!
जिन लोगों ने सोनभद्र में आदिवासियों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
जिन लोगों ने लखीमापुर में किसानों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
जिन लोगों ने हाथरस की बेटी का रात में अंतिम संस्कार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? https://t.co/9x77nW9ZJA
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) October 22, 2021
पंकज झा लिखते हैं, यूपी के चुनाव में राम भक्त बनाम राम द्रोही।
#यूपी के चुनाव में राम भक्त बनाम राम द्रोही !!! https://t.co/skzzDNSir9
— पंकज झा (@pankajjha_) October 23, 2021
विनोद कापड़ी ने लिखा, साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद आदित्यनाथ 31 साल पहले मुलायम सिंह के समय हुई फायरिंग पर वोट मांग रहे हैं।
साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद आदित्यनाथ 31 साल पहले मुलायम सिंह के वक्त की फ़ायरिंग पर वोट माँग रहे हैं !!
इतना खोखला था रामराज्य @myogiadityanath ? https://t.co/hTDU9UEj44
— Vinod Kapri (@vinodkapri) October 22, 2021
रवि नाम के यूजर ने लिखा, योगी जी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो सत्ता के लिए हिंदुत्व से कभी समझौता नहीं करते, वो बार बार कहते हैं मैं हिन्दू हूँ और इसका मुझे गर्व है ….
योगी जी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो सत्ता के लिए हिंदुत्व से कभी समझौता नहीं करते, वो बार बार कहते हैं मैं हिन्दू हूँ और इसका मुझे गर्व है ….
अब जिम्मेदारी हिन्दुओं की है जो इस प्रकार के सच्चे हिंदूवादी राष्ट्रवादी नेता के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहें …. https://t.co/j0vAukqdYn
— राष्ट्रवादी रवि राजा (@RaviRajaUp) October 22, 2021
सुमित चौहान ने लिखा, जिन लोगों ने हाथरस में आपकी बेटी को पेट्रोल डालकर जलाया, क्या आप और हम उनको माफ़ कर देंगे ?
भाइयों-बहनों !
जिन लोगों ने हाथरस में आपकी बेटी को पेट्रोल डालकर जलाया, क्या आप और हम उनको माफ़ कर देंगे ? https://t.co/AZXrQMueaM— Sumit Chauhan (@Sumitchauhaan) October 22, 2021
यह भी पढ़ें: कौन हैं अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम, जिनके नाम पर पंजाब की राजनीति में आया भूचाल
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास