सीएम योगी का सवाल- राम भक्तों पर गोली चलवाने वालों को कर पाएंगे माफ ? जानिए क्या कहा लोगों ने..

उत्तर प्रेदश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गईं हैं।

0

उत्तर प्रेदश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गईं हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी बढ़ता जा रहा है। सीएम योगी सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई, क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे।’

मुख्यमंत्री योगी के इस ट्वीट पर ढेरों ट्विटर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह लिखते हैं, ‘फ्रस्ट्रेशन देखो, हार सामने खड़ी है तो खलबली मची है। कोरोना/ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतें, चिताएं और गंगा में तैरते शवों को नहीं भूलेंगे। विकास की बात क्यों नहीं करते? बेरोजगारी, महंगाई, खेती किसानी, भूखमरी पर भी बोलो।’

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1451596377918611459?s=20

श्रमणा नाम के यूजर ने लिखा, जो रामभक्तों पर गोलियां चलवाये हैं, हम उनको न कभी भूले हैं न कभी भूलेंगे।

https://twitter.com/Payal_7777/status/1451607313517723649?s=20

हंसराज मीणा ने लिखा, जिन लोगों ने सोनभद्र में आदिवासियों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने लखीमपुर में किसानों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने हाथरस की बेटी का रात में अंतिम संस्कार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?

पंकज झा लिखते हैं, यूपी के चुनाव में राम भक्त बनाम राम द्रोही।

विनोद कापड़ी ने लिखा, साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद आदित्यनाथ 31 साल पहले मुलायम सिंह के समय हुई फायरिंग पर वोट मांग रहे हैं।

रवि नाम के यूजर ने लिखा, योगी जी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो सत्ता के लिए हिंदुत्व से कभी समझौता नहीं करते, वो बार बार कहते हैं मैं हिन्दू हूँ और इसका मुझे गर्व है ….

सुमित चौहान ने लिखा, जिन लोगों ने हाथरस में आपकी बेटी को पेट्रोल डालकर जलाया, क्या आप और हम उनको माफ़ कर देंगे ?

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम, जिनके नाम पर पंजाब की राजनीति में आया भूचाल

यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More