देव दीपावली: सीएम योगी दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ
विश्वप्रसिद्ध काशी की देव दीपावली का हिस्सा बनने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस पहुंच गए है. सोमवार की शाम पांच बजे नमो घाट पहुंच कर विधिवत उद्घाटन करेंगे. यहां मुख्यमंत्री 70 देशों के राजदूत और विदेशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पहला दीप जलाएंगे. इसके बाद बाकी घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन शुरू होगा.
यहां से मेहमानों के साथ वे क्रूज पर सवार होकर घाटों के अप्रतिम छटा निहारने के लिए निकलेंगे. करीब सवा छह बजे सीएम का क्रूज दशाश्वमेध घाट के सामने पहुंचेगा. यहां रुककर, मुख्यमंत्री मनमोहक गंगा आरती को देखेंगे. चेतसिंह घाट पर लेजर व प्रोजेक्शन शो देखने के बाद वापसी में काशी विश्वनाथ धाम पर पहली बार चलने वाले प्रोजेक्शन शो को निहारेंगे। रात 8.30 बजे वे नमो घाट पहुंचेंगे और यहां से सीधे एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे.
Also Read : Kartik Purnima : गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ा हजूम..
12 लाख दियों से जगमग होंगे घाट
गंगा किनारे बसे घाटों पर सोमवार को लाखों की संख्या में दीपों की माला सजेगी और गंगा पार रेती पर भी दीप शृंखला सैलानियों का मन मोहेगी. बता दें कि वाराणसी के 84 घाटों पर इस बार 11 लाख दीप जलेंगे. इसके अलावा शहर के सभी कुंड व तालाबों पर भी दीप जलाए जाएंगे. इस तरह पूरे शहर में कुल मिलाकर लगभग 21 लाख दीप जलेंगे, जिसमें 11 लाख दीप की व्यवस्था सरकार द्वारा किया जाएगा वहीं 10 लाख दीप जनसहयोग से जलाए जाएंगे.
देव दीपावली: लेजर शो एवं क्रैकर शो का रहेगा इंतजाम
काशी की भव्य देव दीपावली में लेजर शो के साथ क्रैकर शो इस बार की देव दीपावली में चार चांद लगाएंगे. दीपोत्सव के बाद गंगा पार रेत पर लगातार 13 मिनट तक क्रैकर शो (ग्रीन आतिशबाजी) के जरिए आसमान भी जगमगाएगा. उस पार 1 किलोमीटर के एरिया में इस क्रैकर शो का आयोजन होगा. वहीं, इस शो का दीदार काशी के 84 घाटों से किया जा सकेगा. क्रैकर शो करने वाले संजय प्रताप सिंह ने बताता कि शिव और काशी के थीम पर ये पूरा क्रैकर शो होगा. इसको शिव तांडव स्त्रोत के साथ हर हर शंभु सहित अलग अलग सॉन्ग का 13 मिनट का ट्रैक तैयार किया गया है. इस दौरान ज्यादा कलरफुल ग्रीन आतिशबाजी की जाएगी. सबसे पहले फायर फ्लेम होगा और उसके बाद लगातार आतिशबाजी का दौर चलेगा जो कि बेहद अद्भुत होगा. लेजर शो के थोड़ी देर बाद ही क्रैकर शो का आयोजन होगा.
गोबर से बनें दियों से भी सजाए जाएंगे घाट
काशी के घाटों और कुंडों पर गाय के गोबर से बने एक लाख से ज्यादा दीप जलेंगे. गंगा घाटों को तिरंगा स्पाइरल लाइटिंग थीम पर सजाया गया है. देव दीपावली पर आठ से नौ लाख पर्यटकों के शामिल होने का अनुमान है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को विशाखापट्टनम के एक भक्त ने 11 टन फूलों से पूरे परिसर की सजावट कराई है.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 70 से अधिक देशों के राजदूत और राजनयिक वाराणसी पहुंच चुक हैं. वे काशी की गंगा आरती और देव दीपावली महोत्त्सव में शामिल होंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh | Ambassadors and diplomats of over 70 countries arrive in Varanasi on the occasion of Kartik Purnima. They will witness the lighting of earthen lamps on the occasion of Kartik Purnima and also witness the Ganga Arti and Dev Deepavali here. pic.twitter.com/gPpmUTMRm7
— ANI (@ANI) November 27, 2023