आज बहराइच जाएंगे सीएम योगी, आदमखोर भेडियों के शिकार हुए परिवारों से करेंगे मुलाकात…
इन दिनों यूपी का बहराइच जिला आदमखोर भेड़ियों के झुंड का दंश झेल रहा है.इस दौरान कई लोगों को भेड़ियों ने अपना शिकार बनाया और कितनों को जख्मी करके छोड़ दिया. हालांकि, वन विभाग की जद्दोजहद के बाद 6 में से 5 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, लेकिन एक भेड़िए का आतंक अभी भी जारी है. ऐसे में भेड़ियों के दंश वाले बहराइच के दौरे पर आज सीएम योगी पहुंचने वाले है, इस दौरान सीएम योगी भेड़ियों से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. वहीं इस दौरान सीएम योगी महसी के सिसैया चूड़ामणि गांव भेड़ियों के हमले से पीड़ित व मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचेंगे. सीएम के इस दौरे के लिए बहराइच जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारी कर रहा है.
ये है योगी का कार्यक्रम
रविवार की दोपहर 3:30 बजे सीएम योगी हेलीकॉप्टर से सिसैया चूरामणि हेलीपैड पहुंचेंगे, यहां से भेड़ियों के हमले से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने के बाद वन विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे लखनऊ चले जाएंगे. सीएम योगी के दौरे से पहले शनिवार को एसपी वृन्दा शुक्ला और महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था.
गुरूवार से नहीं हुई एक भी घटना
वन विभाग ने भी सीएम योगी के दौरे से पहले बड़ा दावा किया है. वन विभाग ने बताया कि, 10 सितंबर को सिसैया चूड़ामणि गांव के हरबक्शपुरवा से एक मादा भेड़िया पकड़ा गया था. इसके बाद 40 घंटे में आठ स्थानों पर हमले हुए थे. यह ग्रामीणों को भयभीत करता था, लेकिन वन विभाग ने भेड़िया का हमला नहीं होने का दावा किया है. गुरुवार को ही भेड़िये के हमले की कोई खबर नहीं आई, वन विभाग का कहना है कि अधिकांश सियार के हमले हैं.
डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”बारिश में भेड़िये के खिलाफ ऑपरेशन न के बराबर चल पा रहा है. बारिश में ड्रोन नहीं उड़ पा रहे हैं. साथ ही हमलावर जानवर के पैरों के निशान भी मिट जाते हैं. उन्होंने कहा कि भेड़िये के हमले की कोई भी घटना प्रकाश में नहीं आई है, जो घटनाएं हुई हैं वहां सियार और कुत्ते के पगमार्क मिले हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में सिर्फ एक भेड़िया ही मौजूद है, जो एक साथ तीन जगहों पर घटनाओं को अंजाम नहीं दे सकता है.”
Also Read: मेरठ में तीन मंजिला इमारत गिरा, दस की मौत ..
भेडियों के हमले से कब – कब हुई मौत?
10 मार्च को मिश्रनपुरवा में एक आदमखोर भेड़िया ने तीन साल की सायरा को मार डाला था. इसके बाद 23 मार्च को नयापुरवा में एक आदमखोर भेड़िया ने छोटू को खा लिया था, फिर 17 जुलाई को मक्कापुरवा निवासी अख्तर रजा पर हमला हुआ, जो मर गया था. 27 जुलाई को नकवा में रहने वाली प्रतिभा, 3 अगस्त को कोलैला में रहने वाले किशन, 18 अगस्त को सिंगिया नसीरपुर में रहने वाली संध्या, 22 अगस्त को भटौली गांव में रहने वाली खुशबू, 25 अगस्त को कुम्हारनपुरवा में रहने वाली रीता देवी, 26 अगस्त को दिवानपुरवा में रहने वाली अयांश और 1 सितंबर को नववन गरेठी में रहने वाली अंजली सब आदमखोर भेड़ियों को हमले का शिकार हुए हैं.