रक्षाबंधन पर बहनों को शगुन में सरकारी नौकरी देंगे सीएम योगी…
भाई-बहनों के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जा रहा है, ऐसे में अभी से इस त्यौहार को लेकर लोगों में उत्साह दिखने लगा है. शहर के बाजार और सड़के राखी, तोहफों और मिठाईयों से सज चुकी हैं, लोग जोरों से खरीदारी कर रहे है. ऐसे में योगी सरकार ने प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर खास तोहफा दिया है, जिसमें 18 और 19 अगस्त को बहनों के लिए बस का किराया माफ कर दिया है. ऐसे में अब इन दो दिनों में बस से सफर करने वाली महिलाओं को कोई किराया नहीं देना होगा.
वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने बहनों को शगुन के तौर पर सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. रक्षाबंधन के दो दिन पहले सीएम योगी ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कहा है कि, ”जो भर्तियां हो रही हैं उनमें से 20 फ़ीसद बेटियों की भर्ती की जाएगी ताकि वो सड़कों पर शोहदों का ठीक से उपचार कर सकें.”
अंबेडकरनगर में सभा को संबोधित करते हुए किया ये ऐलान
बता दें कि, आज सीएम योगी अंबेडकर नगर जनपद के दौरे पर पहुंचे हैं, इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने इस बात का ऐलान किया है. उन्होने कहा है कि, ”उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है. 60 हजार भर्ती एक साथ इससे पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि याद रखना इसमें भी 20 फीसदी बेटियों को भर्ती करेंगे, ताकि वे सड़कों पर शोहदों का ठीक से उपचार कर सकें.”
योगी का बहनों को कीमता तोहफा
सीएम योगी ने दावा किया कि, इस भर्ती को बिना किसी भेदभाव के पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया जाएगा, उसमें उत्तर प्रदेश के हर जनपद का युवा शामिल होगा. ये प्रक्रियाएं पांच दिनों में पूरी होने वाली हैं. यह घोषणा राखी से पहले बहनों के लिए बड़े तोहफे के तौर पर की गयी है. इसके साथ ही दूसरी ओर सियासी सूत्रों ने इसे आसन्न यूपी उपचुनाव से जोड़कर देखा है. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा है कि, ‘रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों और बेटियों को 24 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री सेवा की सुविधा हम लोग उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. अपने साथ परिवार के किसी एक सदस्य को भी लेकर जा सकती हैं.’
Also Read: रक्षाबंधन पर 24 घंटे महिलाओं के लिए फ्री रहेगी यूपी की बसें – सीएम योगी
इसके आगे उन्होने कहा है कि, ” युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी. अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसकी पूरी संपत्ति जब्त करवाकर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अम्बेडकरनगर आज से 7 वर्ष पहले माफिया और अपराधियों के कारण अपनी पहचान समाप्त कर रहा था, आज वहां नए उद्योग आ रहे हैं. सरकार आपके साथ है किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.”