सीएम योगी ने NTPC हादसे में घायलों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के मॉरीशस दौरे के बाद आज लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम सीधा रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी ब्वॉलयर ब्लास्ट में घायलों का हाल जानने के लिए पीजीआई पहुंच गए। इसके बाद सीएम योगी ने केजीएमयू, सिविल हॉस्पिटल का दौरा किया। मॉरीशस में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शामिल होने के बाद सीएम योगी लखनऊ वापस आ गए हैं।
डॉक्टरों को दिए सख्त निर्देश
सीएम योगी ने पीजीआई में घायल मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों के बारे में जानकारी हासिल की। सीएम योगी ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। जितना संभव हो उतनी मदद की जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया था। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिया था।
Also Read : सपा प्रत्याशियों में घमासान, बागी होने की दी धमकी
सीएम ने की थी आर्थिक सहायता की घोषणा
सीएम योगी ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमौसी पर उतरने के बाद सीधा संजय गांधी पीजीआई पहुंचे। वहां पर भर्ती मरीजों को देखने के बाद वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) गए। बता दें कि 20 अक्टूबर को शाम के 3 बजे के करीब एनटीपीसी में बॉयलर के फट जाने से 33 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है जबकि 60 के करीब अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।