बड़ी लापरवाही : सीएम योगी की सुरक्षा भेद रिवाल्वर लेकर घुसा युवक, SP ने चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

yogi basti

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। भारी सुरक्षा को भेदकर एक युवक रिवॉल्वर लेकर सीएम के कार्यक्रम स्थल के अंदर पहुंच गया। जैसे ही एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। बस्ती में आयोजित सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान यह बड़ी लापरवाही सामने आई है।

हथियार देख मचा हड़कंप-

बीते 19 अक्टूबर को संचारी और दस्तक अभियान के तीसरे पखवाड़े का शुभारंभ करने सीएम योगी बस्ती पहुंचे थे। सीएम योगी के आने से करीब 40 मिनट पहले बीजेपी नेता और गौर ब्लॉक के प्रमुख जटा शंकर शुक्ला का एक रिश्तेदार लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर कार्यक्रम में पहुंच गया। जब एक पुलिसकर्मी की उस पर निगाह पड़ी तो हड़कंप मच गया। लाइसेंसी रिवॉल्वर लगाए युवक को सभा से बाहर किया गया।

लापरवाही के आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित-

सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने पर चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी बस्ती ने सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर के दो और संतकबीरनगर के एक अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए वहां के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में हुई सफाईकर्मी की मौत, थाने से 25 लाख चुराने का था आरोप…

यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग हुआ शर्मसार : पुलिसकर्मी ने जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ किया रेप…

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)