मंत्री को सीएम योगी ने दी नसीहत, कहा- किसी भी तरह की बयानबाजी से बचें…
लखनऊ: उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने सीएम योगी से मुलाकात की है. प्रदेश में आशीष पटेल को लेकर कई दिनों से चल रहे विवाद के बीच उनकी यह पहली मुलाकात है. आशीष पटेल यूपी सरकार के प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री हैं. दरअसल, आशीष पटेल पर उनकी साली और समाजवादी पार्टी से विधायक पल्लवी पटेल ने घूस लेकर पद्दोनत्ति देने का आरोप लगाया है.
पल्लवी ने की थी राज्यपाल से मुलाकात…
बता दें कि, समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने इसी सप्ताह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी और आशीष पटेल के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग की थी. हालांकि, आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल के इस आरोप को खारिज कर दिया और इस मामले में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पल्लवी के आरोपों पर आशीष पटेल ने कहा कि मैं साजिशों से डरने वाला नहीं हूं. आरोपों की सीबीआई जांच करवा लें.
मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं- आशीष पटेल
आशीष ने कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मेरी गलती है कि मैं वंचित वर्ग को आगे बढ़ाया. ऐसी गलती में करता रहूंगा. डरूंगा नहीं. आपके पास तंत्र है तो मेरे पास जनतंत्र है. जब जनतंत्र आपके साथ है तो तंत्र से डरने की जरूरत नहीं है. आशीष ने पल्लवी को धरना मास्टर बताया. उन्होंने कहा कि एक धरना मास्टर है उन्हें प्रायोजित किया जाता है. जब भी मौका मिलता है तो उनको धरने पर बैठा दिया जाता है.
ALSO READ : Delhi VidhanSabha 2025: केजरीवाल को टक्कर देंगे प्रवेश वर्मा, बीजेपी की पहली लिस्ट जारी…
STF को दी थी चुनौती…
इतना ही नहीं पार्टी की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए आशीष पटेल ने STF को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि एसटीएफ को मैं कहना चाहता हूं उसका नाम स्पेशल स्पेशल टास्क फोर्स है तो मेरा नाम आशीष पटेल है. तुम पैर में गोली मारते हो ना आओ सीने में गोली मारो. आप डरा करके 69000 शिक्षकों की भर्ती को दबा नहीं सकते. दरअसल, आशीष पटेल अपनी सरकार से खुद को जान का खतरा बता रहे हैं.
ALSO READ : BHU के 13 छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
अजय राय ने बोला हमला…
आशीष पटेल के आरोपों को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आशीष पटेल खुद सरकार से जान का खतरा बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार एसटीएफ से अपने मंत्रियों को भी डरा रही है. अगर आशीष पटेल भ्रष्टाचार में शामिल हैं तो सरकार उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं करती.
अजय राय ने कहा कि आशीष पटेल यूपी सरकार में मंत्री हैं उनकी पत्नी केंद्र सरकार में मंत्री है उनको STF से डर है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बात पहली बार देखने को मिली कि सरकार का मंत्री ऐसे आरोप लगा रहा हो. यूपी एसटीएफ से केवल फर्जी हत्या एनकाउंटर नहीं बल्कि मंत्रियों को डराया धमकाया जा रहा है