काशी आ रहे हैं सीएम योगी, पीएम के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा
वाराणसी: प्रधानमंत्री के बनारस दौरे से पूर्व यूपी के मुख्यमंत्री योगी दो दिवसीय यात्रा पर काशी आ रहे हैं. उनके आगमन की सूचना पर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कल, 31 तारीख को सीएम अपराह्न करीब चार बजे पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वह जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों संग आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वाराणसी के विकास के हो रहे कार्यों की रिपोर्ट भी लेंगे. मंगलवार की रात, वह फुलवरिया फोरलेन सहित पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं के स्थल पर जाकर निरीक्षण भी करेंगे. मुख्यमंत्री रात में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर, अगले दिन सुबह लखनऊ रवाना होंगे.
Also Read : केरल ब्लास्ट: दिल्ली के बाद यूपी में हाई अलर्ट, वाराणसी में विशेष सतर्कता
नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकते हैं पीएम
23 सितंबर को काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में आने का वादा किया था. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नवंबर में आठ से 10 तारीख के बीच में काशी का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे में पीएम मोदी के आगमन की जानकारी दी जा सकती है.
खिलाड़ियों को करेंगे पुरस्कृत
हालांकि, इस पर अभी तक कोई प्रोटोकाल नहीं आया है. पिछली बार 23 सितंबर को प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी का शिलान्यास करते हुए सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, खेलकूद प्रतियोगिता की मंच से तारीफ की थी. साथ ही यह भी कहा था कि काशी में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के बाद अब खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है. मेरी काशी की इसमें उत्साह के साथ भागीदारी रहेगी। प्रधानमंत्री के इस लगाव को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम इस कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में भाग लेकर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे और पूर्ण हो चुकी कई परियोजनाएं जनता के हवाले करेंगे.
पीएम करेंगे योजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री काशी आगामी दौरे के दौरान 475 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बनारस काशी संकुल (अमूल प्लांट), करखियांव, 166.16 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन सड़क, इसी परियोजना पर सेतु निगम की 93.15 करोड़ की लागत से फोर लेन आरओबी स्पेशल- 4 व 66.31 करोड़ की लागत से फोर लेन आरओबी स्पेशल -5 के अलावा 307.98 करोड़ की लागत से निर्मित सिगरा स्टेडियम के फेज वन व टू, 45.83 करोड़ की लागत से नमोघाट फेज वन व 60 करोड़ की लागत से फेज टू, 568 करोड़ की लागत से कैंट रेलवे स्टेशन का रिमाडलिंग परियोजना जनता के हवाले कर सकते हैं.