सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना(Corona) वायरस को लेकर प्रदेश के लोगों को वीडियो मैसेज जारी कर संदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना(Corona) वायरस से बचने के लिए अपना एक वीडियो भी जारी किया है और लोगों को सावधान और सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
भयभीत न हों, सतर्क व सावधान रहें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने कहा है कि आज पूरी दुनिया कोरोना(Corona) वायरस की चपेट में है। यह काफी संक्रामक वायरस है। केंद्र के साथ प्रदेश सरकार इससे बचाव पर काम कर रही है। हम इसके रोकथाम के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके उपचार के लिए हम काम कर रहे हैं। प्रदेश के सभी 75 जिलों में आइसोलेशन वार्ड बने हैं। इनके साथ 1268 बेड के आइसोलेशन वार्ड बने है। कोरोना वायरस के कहर के उपचार से बेहतर बचाव है। आप सभी से अपील है कि बार – बार अपना हाथ धोएं। हम सभी लोग सावधानी से बीमारी से बच सकते हैं। कोरोना वायरस से भयभीत न हों। बस सावधान व सतर्क रहें।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पकड़ी गई 10,000 बोतलें
उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही लोगों के प्रयास के बाद भी चीन से फैले कोरोना(Corona) वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लखनऊ में गुरुवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दो और संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लखनऊ में पांच तथा उत्तर प्रदेश में 19 हो गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना(Corona) को भले ही महामारी घोषित नहीं किया है, लेकिन महामारी जैसी सभी स्थितियों से निपटने का अलर्ट जारी किया गया है। अब तक उत्तर प्रदेश में 19 करोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। यहां पर लाखों लोगों की रोज स्कैनिंग की जा रही है। भारत-नेपाल सीमा के 2200 से अधिक गांवों को सैनिटाइज किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)