रूद्रप्रयाग हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक, अधिकारियों की एक टीम को रुद्रप्रयाग रवाना
शनिवार को उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो गया था, इस हादसे में 14 लोगो की मौत हुई है, जिसमें यूपी के भी श्रद्धालु शामिल है. इसके साथ ही, 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी है और 7 सामान्य रूप से जख्मी बताए जा रहे है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही इस हादसे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की है.
इसके साथ ही सीएम योगी ने मुख्यमंत्री कार्यालय और राहत आयुक्त कार्यालय को भी तत्काल स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि घायलों को पर्याप्त सुरक्षा और उचित उपचार मिले. मुख्यमंत्री ने सहारनपुर जिले से वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को रुद्रप्रयाग भेजा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन में दिल्ली- एनसीआर(नोएडा) से आने वाले पर्यटक सवार थे. वही उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दुर्घटना की जांच का आदेश दिए है.
हादसे को लेकर सीएम योगी ने मांगा अपडेट
इसके साथ ही सीएम योगी ने इस हादसे को अपने संज्ञान में लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों से जख्मी लोगों के समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित करवाने का आदेश दिया है. साथ ही इस काम में लगे सभी अधिकारियों को उत्तराखंड प्रशासन से संपर्क साधने के निर्देश दिए है और साथ हर पल की रिपोर्ट सीएम को अपडेट करने के भी निर्देश दिए है.
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रेतोली के पास हुआ है, बताया जा रहा है कि, यह पर अचानक से ट्रैवलर ने अपना नियंत्रण खो दिया और फिलता हुआ अलकनंदा नदी में जा गिरा. इस घटना से इलाके में अफरा – तफरी का माहौल हो गया है. वही भारी संख्या में लोग मदद के लिए पहुंचे है.
समाचारों के अनुसार, ट्रेवलर में लगभग 26 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही बचाव टीम को स्थान पर भेजा गया. घटनास्थल पर रेक्स्यू इलाज चल रहा है. नदी का तेज बहाव की वजह से बचाव कार्य में मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना की पुष्टि एसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने की है. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है. इस हादसे के बाद MRF और NDRAp की टीमों ने रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वही इस हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया सामने आयी है, जिसमें उन्होने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की है.
Also Read: गंगा दशहरा आज, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त..
गुरुग्राम से तुंगनाथ जा रहे थे यात्री
जानकारी के अनुसार, वाहन गुरुग्राम से तुंगनाथ जा रहा था, जिसमें कुल 26 श्रद्धालु सवार थे. शनिवार को रैंतोली रुद्रप्रयाग मुख्यालय के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन हाईवे से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे 14 लोग मौके पर ही मर गए, जबकि 12लोगों को बचाकर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया गया. डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक और व्यक्ति इलाज के दौरान मर गया. 2 लोगों को शिनाख्त नहीं कर पाया गया है. 7 घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें एयर लिफ्ट किया गया है, स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया है कि, गाडी का नंबर हरियाणा राज्य का था.