‘सभी जिलों में जनहानि रोकने के लिए प्रशासन कड़े प्रबंध करे’-CM योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन को आमजन को एलर्ट रहने के सम्बन्ध में चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम (Yogi Adityanath) ने प्रशासन और अधिकारियों को भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने और जर्जर भवनों को चिन्हित कराकर उन्हें खाली कराने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि जनहानि रोकी जा सके।
जिला प्रशासन को एलर्ट रहने के लिए चेतावनी…
शनिवार को यहां सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीएम ने जिला प्रशासन और पुलिस के सभी अधिकारियों को भारी वर्षा से पीड़ित परिवारों को चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जनधन की हानि पर सहायता राशि व राहत तुरन्त वितरित की जाए।
Also Read : पुलिस ने 15 किलो सोने की तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता को दबोचा
सीएम ने भारी वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन को आमजन को एलर्ट रहने के संबंध में समुचित चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के सभी अधिकारियों को भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि जर्जर भवनों को चिन्हित कराकर खाली कराया जाए, जिससे वर्षा से होने वाली दुर्घटना में जनहानि रोकी जा सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)