सराहनीय: हार्ट सर्जरी के लिए छात्रा ने मांगी मदद, CM योगी ने दिए 9.9 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बी. एड की एक छात्रा की हार्ट सर्जरी के लिए 9.90 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। छात्रा मधुलिका मिश्रा एक किसान की बेटी हैं और वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए उनकी हार्ट सर्जरी होनी है, लेकिन उनके परिवार के पास इसके लिए पैसे नहीं थे। इस मामले को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा सामने लाने के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत ध्यान दिया।
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 9.90 लाख रुपये स्वीकृत
उनके पिता राकेश चंद्र मिश्रा को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेदांता अस्पताल द्वारा दिए गए अनुमान के अनुसार मधुलिका के ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 9.90 लाख रुपये स्वीकृत किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने की मधुलिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, लड़की गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज के मछलीगांव की रहने वाली है। इलाज के लिए राशि मंजूर करने के साथ मुख्यमंत्री ने मधुलिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नेताओं-अधिकारियों के सरकारी आवासों पर लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर
यह भी पढ़ें: बिजली जाने के कारणों की जांच करेगी STF, CM योगी बोले- दोषियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई