वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे सीएम योगी, दहशत में अधिकारी

0

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कुछ दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली में कोरोना का पीक गुजर चुका है। अब बारी है यूपी, एमपी, तेलंगाना सहित कुछ और राज्यों की। माना जा रहा है कि अगस्त और सितंबर महीने में इन राज्यों में कोरोना तांडव मचाएगा।

शायद यही कारण है कि इन राज्यों में सरकारें अलर्ट हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं। अब वो खुद प्रमुख शहरों का दौरा करने निकल रहे हैं। योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं।

दहशत में अधिकारी-

योगी आदित्यनाथ बीएचयू में मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें वाराणसी मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी और सीएमओ सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।

योगी आदित्यनाथ के आने की खबर मिलने के साथ ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों के अंदर दहशत साफ दिख रही है।

लगातार बढ़ रहा कोरोना-

दरअसल वाराणसी सहित मंडल के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रही है। हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें कोरोना सेंटर की बदइंतजामी साफ दिखी।

ये हालात तब है जब कोरोना का पीक अभी नहीं आया है। आंकड़ों पर गौर करें तो बनारस में कोरोना के 1834 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 38 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसी तरह गाजीपुर में 673 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि मौत नौ लोगों की मौत हो चुकी है। जौनपुर में 1238 लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। चंदौली में 638 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 6 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।

ऐसा है सीएम योगी का वाराणसी कार्यक्रम-

मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे वाराणसी के पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस जाएंगे। इसके बाद वह बीएचयू में समीक्षा बैठक के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री लगभग डेढ़ घंटे तक शहर में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : मास्क न लगाने पर पुलिस ने वसूला जुर्माना

यह भी पढ़ें: वाराणसी में अनोखा कोरोना मॉल

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More