वाराणसी : मास्क न लगाने पर पुलिस ने वसूला जुर्माना | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी -1

नेपाल के पीएम ओली के बयान की निन्दा
सन्त समाज ने ओली के खिलाफ खोला मोर्चा
संतों ने ओली के बुद्धि शुद्धि के लिये किया यज्ञ

Vo– नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा अयोध्या राम मंदिर पर दिए गए विवादित बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है। भारत कर संतों ने ओली के बयान की तीखी निन्दा की है। वाराणसी में संतों ने नेपाल के पीएम ओली के लिये बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। कैलाशपुरी मठ में संतों के एक दल ने ओली के बयान की निन्दा की। संतों का आरोप था की अपनी तुच्छ राजनीति के लिये ओली इस तरह की गलत बयानबाज़ी कर रहे हैं। हर कोई जनता है की अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है। बावजूद इसके पीएम ओली भगवान राम की जन्मभूमि नेपाल बता रहे हैं।

Byte:—– महामंडेश्वर स्वामी आशुतोषानन्द गिरी जी महाराज, न्यास वेदांताचार्य, कैलाश पीठाधीश्वर

स्टोरी -2

कोरोनकाल में बेपरवाह बने दुकानदार
दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
कई दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

Vo–जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना पीड़ितों की संख्या लगभग एक हजार के आसपास पहुंच गई है। बावजूद इसके लोग बेपरवाह बने हुये हैं। न सिर्फ लोग बल्कि दुकानदार भी लापरवाह बने हैं। दुकानों पर लोग बगैर मास्क के दिखाई दे रहे हैं तो दुकानदार भी कुछ ऐसा ही करते हुये दिख रहे हैं। इसी कड़ी में कोतवाली थाना अंतर्गत दवा मंडी सप्तसागर में पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया और कई दुकानों चालान किया। आरोप है की दुकानदार लॉक डाउन का धज्जियां उड़ाते हुये मास्क नहीं पहने थे।

स्टोरी -3

गायत्री परिवार ने पेश की नजीर
कार्यकर्ता के तेरहवीं पर पौधों का वितरण
कोरोना काल में अनोखी मुहिम

Vo–कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गायत्री परिवार लोगों को जागरूक कर रहा है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये गायत्री परिवार लोगों के बीच लगातार हैंड ग्लवस, फेस मास्क और सेनीटाइजर बंटता रहा है। इस बीच गायत्री परिवार ने पंचकोशी स्थित गायत्री परिवार के तत्वाधान में पूर्व कार्यकर्ती कांति देवी के तेरही के मौके पर समाज को संदेश देते हुए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर लोगों के बीच कोरोना से बचने का उपकरण बांटा गया। साथ ही पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधे का भी वितरण किया।

बाइट–गंगाधर उपाध्याय, कार्यकर्ता, गायत्री परिवार

बाइट–कैलाश नाथ गुप्ता, कार्यकर्ता, गायत्री परिवार

स्टोरी -4

पीपीई किट पहनकर दुकान पर बैठते हैं विकास
विकास चौरसिया ने पेश की नजीर
बनारस में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का आँकड़ा

Vo–कोरोना का आँकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बावजूद इसके लोग बेपरवाह बने हुये हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। यहां पर कोरोना से बचने के लिये एक पानवाला ने नायाब तरीका अपनाया है। लोगों को सीख देते हुये ये शख्स पीपीई कीट पहनकर पान बेच रहा है। विकास चौरसिया की रविन्द्र्पुरी इलाके में पान की दुकान है। लॉकडाउन में जैसे-तैसे तो व्यवसाय चला लेकिन अब दुकान खोलना मजबूरी हो गया है। विकास के सामने दोहरी चुनौती थी। एक तरफ शहर में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले तो दूसरी तरफ रोजगार का संकट लिहाजा विकास में बीच का रास्ता अपनाया। कोरोना से बचने के लिए विकास अब अपनी दुकान पर पीपीई किट पहनकर बैठते हैं। लिहाजा आसपास के दुकानदारों के साथ ही अब वह पूरे शहर के लिए एक नजीर बन चुके हैं।

बाइट — विकास चौरसिया, पान विक्रेता

यह भी पढ़ें: कोविड-19: अब इस राज्य के सभी कंटेनमेंट जोन में कल से लगेगा पूर्ण लॉकडाउन

यह भी पढ़ें: अब और भी सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, मात्र तीन घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, पढ़ें पूरी खबर…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More