गंगा किनारे पहुंचे सीएम, करेंगे हरितिमा अभियान का आगाज
आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गंगा किनारे इलाहाबाद में कुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सीएम गांवो में हरियाली और वातावरण सुधारने के लिए हरितिमा अधियान की शुरुआत करेंगे।गंगा किनारे के ग्रामों में हरियाली और वानस्पतिक वातावरण सुधारने की मंशा से शुरू किए जा रहे गंगा हरितिमा अभियान का आगाज शनिवार को प्रयाग में गंगा तट से होगा।
परेड ग्राउंड से लेकर संगम क्षेत्र तक किया जाएगा
वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह अभियान शहर में परेड ग्राउंड से लेकर संगम क्षेत्र तक किया जाएगा। सीएम यहां कुंभ से संबंधित कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही कुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। लगभग छह घंटे के प्रवास में सीएम योगी सबसे पहले परेड ग्राउंड से पर्यावरण संरक्षण का मंत्र देंगे।
Also Read : जिग्नेश की युवाओं को सलाह, PM की रैली में उछालो कुर्सियां
परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में गंगा नदी क्षेत्र में वानस्पतिक आच्छादन बढ़ाए जाने का संकल्प दिलाया जाएगा। इसमें सीएम योगी प्रगतिशील किसानों एवं गंगा सेवकों को सम्मानित भी करेंगे। गंगा हरितिमा अभियान में गंगा किनारे के 27 जिले शामिल हैं, जिसमें कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, बदायूं, बनारस आदि जिले प्रमुख हैं। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग की खास भागीदारी होगी।
विभिन्न संस्थाओं के 49 लोगों को सम्मानित भी करेंगे
जिले के सभी ब्लाकों से मिलाकर 11 हजार किसान इस पर्यावरण जनजागरण का हिस्सा बनेंगे।इसके अलावा कार्यक्रम में सीएम योगी गंगा स्वच्छता की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं के 49 लोगों को सम्मानित भी करेंगे। सौ से अधिक प्रगतिशील किसानों को मुख्यमंत्री मंच से ही सम्मानित भी करेंगे। इलाहाबाद में कुंभ मेले के शुरुआत होने वाली है इसी के चलते घाट के किनारे सुरक्षा और तैयारियां तेज कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)