कुल्लु में फिर फटा बादल, कुदरत की बरसाई कहर में गई एक की जान, दो घायल

0

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। कुल्लू जिले में भारी वर्षा के चलते प्राकृतिक आपदा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक क्षेत्र में बादल फटने की सूचना आ रही है। रविवार की देर रात कुल्लू के काईस गांव में कोटा नाला में 3 बजे बादल फट गया। बादल फटने से गांव में बाढ़ आ गई और नाले के आस-पास रह रहे मकान और दुकानें बह गई। इस बीच सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी में चार लोग सो रहे थे। हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कुल्लु में बादल फटने से 1 की मौत

कुल्लु जिले के काईस गांव में बादल फटने से सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर एचपी 34ए 9595 में सोए हुए चार व्यक्ति को बहा ले गई। हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी पहचान 28 वर्षीय बादल शर्मा पुत्र गणेश शर्मा के रूप में हुई है। मृतक कुल्लु के गाव चंसारी डाक घर बारी पधर तहसील का निवासी था। जबकि घायल अन्य दो व्यक्ति 53 वर्षीय खेम चंद पुत्र नानक चंद और 38 वर्षीय सुरेश शर्मा पुत्र लैस राम अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 31 वर्षीय गाड़ी चालक कपिल पुत्र कमलेश शर्मा को कोई चोट नहीं आई है।

बाढ़ में गई गाड़ियां और दुकानें

बादल फटने से गांव के नाले में बाढ़ आ गई है। बाढ़ में 6 गाड़ियां व 3 दोपहिया वाहन भी बह गए। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि खराहल घाटी के न्यूली जवाणी नाला में बाढ़ आ गई और कई दुकानों और मकानों को नुकसान हुआ है। सड़क पर भी मलबा आया है। डीएसपी हैडक्वार्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि घटना में 1 शख्स की मौत हुई है, जबकि 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

 

बाढ़ के बाद बंद हुआ हाईवे

हादसे के बाद बाशिंग के पास हाईवे फिर अवरुद्ध हो गया है। एनएचएआई को अबरुद्ध मार्ग को खोलने को कहा गया है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को मौके पर भेजा गया है। नुकसान का आकलन कर सही जानकारी कुछ समय बाद प्रदान की जाएगी। प्रभावित परिवारों हर संभव सहायता का आश्वासन देते हैं।

 

Also Read : सावन के दूसरे सोमवार पर बम-बम हुई काशी, सोमवती अमावस्या पर उमड़ा लाखों शिवभक्तों का रेला

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More