सपा अध्यक्ष अखिलेश (akhilesh) यादव के बंगले पर घमासान मच गया है। बंगले की तोड़फोड़ मामले में बयानबाजी और छींटाकसी का दौर जारी है। अब सपा के पूर्व नेता और मुलायम के काफी करीबी रहे अमर सिंह ने अखिलेश पर हमला बोल दिया है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सिंह ने कहा है कि अखिलेश ने बंगला खाली करने बाद तो उसकी ऐसी हालत कर दी है जैसे को बलात्कारी बलात्कार के बाद कहता है कि मै तुमसे ही शादी करूगां।
अखिलेश यादव ने बंगला खाली कर दिया था
अमर सिंह ने कहा कि ठीक वैसे ही अखिलेश ने पहले बंगले को उजाड़ दिया और अब उसमें हुई तोड़फोड़ के पैसे देने की बात कर रहे है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अखिलेश यादव ने बंगला खाली कर दिया था।
बंगला पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है
लेकिन बंगला खाली करने के बाद की जो तस्वीरें सामने आई वो बेहद चौका देने वाली थी। इन तस्वीरों में दिख रहा था कि यह बंगला पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है। बंगले से कई सारे सामान गायब भी बताए जा रहे हैं। इस मामले में अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है। अमर सिंह ने कहा है कि ‘अखिलेश यादव ने उस बलात्कारी की तरह कर दी है, जो पहले रेप करता है और फिर कहता है कि मैं शादी तुम्हीं से करूंगा।
Also Read : मुस्लिम भाजपा विधायक को मिली पार्टी छोड़ने की धमकी
ठीक उसी तरह अखिलेश यादव ने पहले बंगले को तबाह किया और अब कह रहे हैं मैं खर्चा देने के लिए तैयार हूं’। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ने खुद कहा है कि, यह बंगला मैंने बहुत मन से बनाया तो मन से जो ऐसी, स्विमिंग पूल वाला बंगला बनाने के लिए पैसा आया कहां से.. अगर वह काला धन नहीं था तो बताएं कैसे आया कहां से और अगर वह नहीं बताते हैं तो बंगले में लगे पैसे की जांच होनी चाहिए।
बंगले में तोड़फोड़ करने का आरोप मढ़ा
इधर आज इस विवाद पर अखिलेश यादव कुछ मीडिया के सामने आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव टोटी लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जो टोटी गायब मिली है उसे वो लौटाने आए हैं, मगर इससे पहले सरकार उनका मंदिर लौटाए जो आवाज में छूट गया है। अखिलेश यादव ने सरकार पर ही बंगले में तोड़फोड़ करने का आरोप मढ़ा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)