Cleanliness Campaign: लखनऊ के हनुमानसेतु में राजनाथ ने की सफाई

पीएम मोदी की अपील पर प्रदेश के इन मुख्ययमंत्रियों ने मंदिरों में चलाया स्वच्छता अभियान

0

Cleanliness Campaign: महाराष्ट्र के नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया, इसके बाद उन्‍होंने अपील की थी कि, 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए. पीएम मोदी की इस अपील के बाद कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री ने इस अभियान में हिस्सा लिया. इसी क्रम में आज लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्वच्छता अभियान चलाया. उन्होंने पहले भगवान पर चढे हुए फूलों को हटाया और उसके बाद मंदिर में पोछा लगाकर सफाई की और करायी.

अयोध्या में सीएम योगी ने की सफाई

इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था. उन्होने ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रदेशव्य़ापी स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने हाथों में गलब्स पहनकर झाडू लगाई और फिर कचरे को तसले में भरकर रख दिया था. इस स्वच्छता अभियान में सीएम योगी के अलावा भाजपा के कई अन्य नेता भी शामिल रहे.

 

गुजरात सीएम भी बने स्वच्छता अभियान का हिस्सा

मकर संक्रांति के अवसर पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के धोलेश्वर महादेव मंदिर में सफाई की. उन्होने सोशल मीडिया के जरिए इस अभियान की जानकारी देते हुए लिखा था कि, पीएम मोदी ने 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील के तहत धार्मिक स्थलों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

 

Also Read : Horoscope 16 january 2024 : वृषभ और तुला राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा आज का दिन

कैंची धाम में धामी ने की सफाई

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के कैंची धाम में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की. उन्होने पहले कैंची धाम में दर्शन किये और उसके बाद राम भजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए. बीते रविवार को सीएम धामी ने कैंची धाम में आए भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More