बिहार चुनाव से पहले की खास तस्वीर : एक साथ बैठे नीतीश, चिराग और तेजस्वी
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीन अहम किरदार है, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान। मंगलवार को ये तीनों एक साथ नजर आए। मौका था रामविलास पासवान श्राद्ध कार्यक्रम के बाद हुए ब्रह्मभोज का।
पटना में लोजपा के कार्यालय पर हुए इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान अलग बगल ही बैठे रहे लेकिन तीनों में से किसी के भी बीच औपचारिक तौर पर कोई बातचीत नहीं हुई।
हालांकि सीएम नीतीश कुमार जब ब्रह्मभोज में पहुंचे तो चिराग पासवान ने उनके पैर छुए। स्वर्गीय रामविलास पासवान के ब्रह्मभोज और श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोजपा कार्यालय में काफी संख्या में लोग आए थे। इस दौरान सभी ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।
राजनीति के अपने मायने होते हैं। आरोप प्रत्यारोप का दौर लगा रहता है। हर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। मगर इस तस्वीर में ‘दुख में सब साथी’ की झलक दिखाई दी।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपी को नीतीश कुमार ने दिया टिकट
यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड मतों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले रामविलास की राजनीति में थी अलग पहचान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]