महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस्तीफे के बाद संख्याबल न होने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पद से देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया। वे सिर्फ 80 घंटे ही इस पर बने रह सके।
अजित पवार ने मुझे सौंप दिया था इस्तीफा: देवेंद्र फडणवीस
अजित पवार ने मुझे सौंप दिया था इस्तीफा: देवेंद्र फडणवीस
लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता और अलग होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुमत नहीं है।
हम विपक्ष के रूप में अपना काम करेंगे
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नई सरकार अच्छा काम करेगी।
हम विपक्ष के रूप में अपना काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता लाचारी में सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तीन पहियों वाली सरकार चलना काफी मुश्किल है।
देवेंद्र फडणवीस बोले कि शिवसेना उन वादों को लेकर अड़ गई थी, जिन्हें हमने कभी किया नहीं था।
- शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर हमें धमकी दी जबकि हमने 2.5-2.5 साल सीएम पद का कोई वादा नहीं किया थाः देवेंद्र फडणवीस
- मैंने कल देखा कि शिवसेना के नेता सोनिया जी की कसम खा रहे थे, लेकिन यह उनका विषय है।
- शिवसेना खुद को हिंदुत्ववादी पार्टी कहती है लेकिन उनका हिंदुत्व अभी सोनिया गांधी के चरणों में है।
- विपरीत विचारधारा के बाद भी ये तीनों दल सिर्फ सत्ता के लिए साथ आए। जनता ने बीजेपी को जनादेश दिया था, लेकिन हमारे पास बहुमत नहीं है, इसलिए अब हम विपक्ष में बैठेंगे और नई सरकार को काम करना सिखाएंगे।
इससे पूर्व अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत कर बीजेपी के साथ हाथ मिलाने वाले अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से पहले इस्तीफा दिया।
उन्होंने अपना इस्तीफा देवेंद्र फडणवीस को सौंपा।
अपने इस्तीफे की घोषणा ने फडणवीस ने दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की।
पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस भी अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।
आज जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो अजित पवार मुंबई स्थित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर गए थे।
वहां कुछ देर रुकने के बाद अजित पवार निकले।
शरद पवार ने आज अजित पवार से मुलाकात की
महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आज अजित पवार से मुलाकात की।
इस दौरान प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले और जयंत पाटिल मौजूद थे।
सुप्रीम कोर्ट ने कल तक फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश दिया
सुप्रीम कोर्ट ने कल तक फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश दिया है।
यहां ध्यान रहे कि अजित पवार ने आज शरद पवार से भी मुलाकात की थी।
सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल मौजूद थे।
बैठक में अजित पवार से कहा गया कि वापस आ जाएं. उनसे कहा गया कि इस्तीफा दे दें या कल विधानसभा की बैठक से बाहर रहें।
सूत्रों ने बताया कि अगर अजित पवार ऐसा नहीं करते हैं तो एनसीपी के पास आप्शन बी तैयार है।
अजित पवार ने 23 नवंबर को बीजेपी को समर्थन का एलान किया था
अजित पवार ने 23 नवंबर की सुबह को बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया था और उन्होंने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी।
राज्यपाल के फैसले को कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।