Bollywood News: बॉलीवुड के सुपरस्टार विक्की कौशल की फिल्म छावा इन दिनों दर्शकों के बीच धमाल मचा रही है. इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में तरक्की बटोर रही है. इस फिल्म की खासियत ये है कि तरक्की के मामले में इसने कोई कसर नहीं छोड़ी है. यहीं कारण है कि इंडिया नहीं बल्कि, दुनियाभर में भी ये ऐतिहासिक फिल्म नाम कमा रही है. इसकी स्टोरी इतनी जबरदस्त है कि एक बार नहीं दर्शक इसे कई बार देखना पसंद कर रहे है. इस धाकड़ छाव फिल्म ने प्रेम कहानी गदर 2 को टक्कर देते हुए उसका काम तमाम कर दिया जिसके चलते बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को एक बड़ा झटका लगा था.
छावा की नजर अब इन पर
कई फिल्मों को धूल चटाने वाली छावा की नजर अब इन कुछ रिकॉर्ड्स भरी फिल्मों पर टिकी हुई है. बता दें कि छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की ये कहानी सिर्फ इंडिया का नहीं, बल्कि विदेशी फैंस का भी दिल जीतने में सक्सेस हो रही है. इन्हीं सक्सेस की वजह से इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म इंडिया में हद से ज्यादा कलेक्शन करने में आगे निकल रही हैं. दूसरी ओर इस कमाई से बढ़कर उसे विदेशों में इजाफा हो रहा है.
अचंभित हैं फिल्म निर्देशक
रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की छावा को लेकर उसके निर्देशक ये सोचने पर हैरान है कि अभी इस फिल्म के सिनेमाघरों में आए 25 दिन बीते नहीं कि इसमें कमाई का 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. छावा अपनी बढ़ोतरी को लेकर हर किसी की मुसीबत बन बैठी है. छावा को वर्ल्डवाइड कई देशों में रिलीज किया गया है. ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, रशिया, यूके, अमेरिका सहित कई देशों में छावा को ऑडियंस मिले हैं.निर्देशकों के लिए ये खुशी की बात है कि 700 करोड़ की बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 708 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बैठी है.
छावा को टक्कर देने 14 को आ रही सिकंदर
130 करोड़ के बजट में बनी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना कि फिल्म छावा ने 257 करोड़ के आसपास का प्रॉफिट बटोरने में कामयाब हुई है. जो कि पुष्पा 2 (Pushpa 2) से भी ज्यादा है. बड़ी बात तो ये है कि, 14 मार्च को पड़ रहे होली पर्व पर सिनेमाघरों में सलमान खान की ‘सिकंदर’ (Sikandar) के रीलिज होने से पहले कोई भी ऐसी बड़ी फिल्में नहीं है, जो छावा को टक्कर दे सके.