छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ जवान ने अपने चार साथियों को मारी गोली

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के बासागुड़ा में सीआरपीएफ 168 बटालियन के एक जवान ने आज शाम को अपने साथियों पर गोलियां चला दीं। इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि घटना शाम को करीब पांच बजे की है। जब जवान संतराम ने बासागुड़ा कैम्प में मौजूद अपने साथियों पर इंसास राइफल्स से  अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। एक जवान घायल है।

Also read:  गुजरात चुनावः 68 प्रतिशत मतदान हुआ मतदान, पहले चरण की वोटिंग खत्म


चार जवानों की घटनास्थल पर ही मौत

सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोली चलाने वाले जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मृत जवानों में एसआई विक्की शर्मा, एएसआई राजवीर सिंह, कांस्टेबल शंकर राव और एसआई मेघ सिंह शामिल हैं। घायल जवान का नाम गजानंद है। घायल जवान को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार 168 बटालियन के कॉन्स्टेबल संत राम का अपने साथियों से विवाद हो गया और इसके बाद उसने अपनी राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में उसके पांच साथियों को गोली लगी जिसमें से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल जवान की हालत नाजुक है।

Also read:  मिस्ड कॉल में दे बैठी दिल, सामने देख प्रेमिका के उड़े होश, पढ़िए

कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के दिए आदेश

गोली चलाने वाला जवान संत राम उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ करके गोली चलाने की वजह का पता लगा रही है। सीआरपीएफ ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के आदेश दे दिए हैं। सीआरपीएफ ने इस पूरी घटना पर दुख जाहिर किया है और कहा है कि बल के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं ताकि सही वजहों का पता लगाया जा सके।

साभार: (NDTV इंडिया )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More