Chhattisgarh Accident: बस पलटने से बड़ा हादसा, 12 की मौत 30 जख्मी

पीएम, सीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोक

0

Chhattisgarh Accident: नवरात्र के पहले दिन पर छत्तीसगढ से बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक बस के खदान में पलट जाने से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसे की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के करीब मुरम (लाल मिट्टी) की 50 फीट गहरी एक खदान में बस के गिरने से वाहन में सवार 11 लोगों की मौत हो गई है और करीब 38 अन्य लोग जख्मी हो गए.”

इसके आगे उन्होने बताया है कि, ”कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी. बस में लगभग 45 कर्मचारी सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब बस खपरी गांव के करीब पहुंची और अनियंत्रित होकर मुरम खदान में गिर गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है तथा खदान से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है.”

कलेक्टर ऋचा ने दी ये जानकारी

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, ”30 से अधिक लोगों को ले जा रही बस सड़क से फिसल गई और मुरुम मिट्टी की खदान के गड्ढे में गिरने से पहले पलट गई. मुरुम मिट्टी का उपयोग अधिकतर निर्माण कार्यों में किया जाता है. एसपी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और स्थानीय लोगों की टीमों के साथ बचाव अभियान चलाया.”

वहीं इस मामले पर दुर्ग की जिलाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया है कि, ”निजी डिस्टिलरी कंपनी ने पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने आगे कहा कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.”

Also Read: Weather Update: तपती गर्मी से मिलेगी राहत ! बारिश की संभावना

पीएम समेत इन नेताओं ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ हादसे पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि, ”छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं.इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.”

वही इस हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है कि, ”छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा दुःखद है। इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. साय ने “एक्स” शोक जाहिर करते हुए लिखा है कि, ‘दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के इलाज का समुचित प्रबंध किया गया है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है कि, “छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं”

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More