Chennai: पड़ोसी बना देवदूत, छत से गिरी बच्ची की बचाई जान….
कड़ी मशक्कत के बाद बची बच्चे की जान
Chennai: बीते रविवार यानी 20 अप्रैल को सोशल मीडिया पर चेन्नई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा दृश्य किसी की भी रूह कांपा देने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में एक छोटी बच्ची एक अपार्टमेंट की टीन से लटकी हुई नजर आ रही है. आसपास के लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वही नीचे खड़े कुछ लोग चादर के तान कर खड़े नजर आ रहे है ताकि, यदि बच्चा गिरता है तो उसे बचाया जा सकता है.
जाने क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चेन्नई के आवड़ी इलाके है, जहां एक घर में बच्ची को बचाने के लिए लोग जुटे हुए है, बताते है कि, बच्ची चौथे मंजिल से गिर गई और नीचे के अपार्टमेंट के टीनशेड पर दूसरे फ्लोर फंस में जाकर फंस गयी. इसके बाद होश उड़ देने वाली इस वीडियो का बिल्डिंग के ही किसी व्यक्ति ने पूरा वीडियो बना लिया. जिसमें आठ महीने की बच्ची टीनशेड के किनारे पकड़ने की कोशिश करती है. फिर भयभीत लोगों ने मदद की मांग करते है. लोग एकत्र होते है और बच्ची को बचाव करने को लेकर प्रयास शुरू किया जाता है. कुछ लोग बच्ची को नीचे के अपार्टमेंट की खिड़की से पकड़ने की कोशिश करते हैं, जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है. वहीं बहुत से लोग बच्ची को चादर में कैंच करने का प्रयास करते है.
Can’t watch! Toddler hanging by the roof in Chennai
Gets saved eventually 🙏
I want to know what parents/caregivers were upto pic.twitter.com/HLdHO93yBm— Sneha Mordani (@snehamordani) April 28, 2024
Also Read: Trolling: टॉपर प्राची निगम के बाद रंग को लेकर ट्रोल हुए इस अभिनेत्री के पति
पड़ोसी बना देवदूत
कुछ ही देर में खिड़की से लोग बच्ची तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, फिर एक व्यक्ति खिड़की से ऊपर चढ़ता है और बच्ची को पकड़ लेता है, इसके साथ ही अंततः बच्ची को नीचे उतारा जा सका. लोग राहत की सांस लेते हैं जब वह दूसरे व्यक्ति को सुरक्षित कमरे में पकड़ा देता है. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने बताया है कि, ”घटना वीजीएन स्टाफोर्ड अपार्टमेंट की है. जहां बच्ची की मां बॉलकनी में उसके साथ खेल रही थी. तभी बच्ची नीचे गिर गई. उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो और घटना सही हैं. साथ ही बताया कि बच्ची सुरक्षित है. और उन्हें कोई औपचारिक शिकायत अभी तक नहीं मिला है.”