कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में 13 अभियुक्तों पर आरोप तय, 1 अगस्त को होगी सुनवाई

0

चार साल पुराने कमलेश तिवारी हत्याकांड में 13 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय कर दिए है। अपर सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने दो मुख्य अभियुक्तों समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से आठ आरोपियों के खिलाफ IPC की 302, 120B, 34, 201 और पांच के खिलाफ 212 और 216 के तहत आरोप लगाए गए हैं। अब 1 अगस्त से मामले की सुनवाई शुरू होगी।

13 अभियुक्तों पर आरोप तय

कोर्ट ने जिन 13 अभियुक्तों को आरोपी बनाया है उनमें
अशफाक, मोइनुद्दीन, सैय्यद आसिम अली, मो जाफर सादिक, पठान रशीद अहमद, फैजल मेंबर, मोहसिन सलीम शेख, यूसुफ खान, कैफी अली, मोहम्मद नावेद, रईस अहमद, मोहम्मद कामरान और मोहम्मद आसिफ रजा का नाम शामिल है।

आरोपियों ने आरोपों से किया इनकार

बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की सुनवाई प्रयागराज में की जा रही थी। अपर सेशन जज (एफटीसी प्रथम) वीरेंद्र सिंह ने सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मृत्युंजय त्रिपाठी को सुनकर आरोप तय किया। आरोप तय होने के बाद अभियुक्तों ने आरोपों से इनकार करते हुए साक्ष्य परिक्षण की मांग की। जिस पर कोर्ट ने अभियोजन साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए तारीख नियत कर दी।

2019 में हुई थी हत्या

चार साल पहले 18 अक्टूबर 2019 को दोपहर 12:30 बजे लखनऊ स्थित कार्यालय में कमलेश की हत्या कर दी गई थी। अशफाक और मोइनुद्दीन ने आरोपियों की मदद से हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस मामले की सुनवाई लखनऊ में चल रही थी। सितंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केस प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया गया था।

 

Also Read: 2023 में क्यों आ रहीं ज्यादा आपदा, भारत ही नहीं कई देशों से रूठ गई प्रकृति

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More