Chandauli: आरपीएफ ने एक मानव तस्कर को गिरफ्तार कर चार नाबालिगों को कराया मुक्त

0

Chandauli: चंदौली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ऑपरेशन आहट के तहत चलाये गये अभियान के क्रम में प्लेटफार्म संख्या 7 पर आयी 12987 UP सियालदह अजमेर एक्सप्रेस से बाल श्रम के उद्देश्य से चार बच्चों को लेकर जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया. चारों बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुये उक्त व्यक्ति को विधिक कार्रवाई के लिए मुगलसराय कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बचपन बचाओ आंदोलन के तहत चलाये जा रहे ऑपरेशन आहट के तहत आरपीएफ लगातार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही है.

इसी क्रम में शुक्रवार को प्लेटफार्म संख्या 7 पर आयी 12987 अप सियालदह अजमेर एक्सप्रेस के सामान्य कोच से आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में एसआई मुकेश कुमार,आरक्षी सुशील कुमार साथ बचपन बचाओ आंदोलन टीम की कोऑर्डिनेटर चंदा गुप्ता द्वारा शक के आधार पर मो. इम्तियाज उम्र 29 वर्ष पुत्र मो. सोराज निवासी केसू धरमपुर ,थाना चंदौती ,जिला गया (बिहार) समेत 3 नाबालिक लड़कों निवासी थाना कुर्था,जिला अरवल(बिहार), एक बच्चा निवासी थाना मखदुमपुर,जिला जहानाबाद(बिहार) को उतार कर उन लोगों को आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया.

Also Read: Haryana: टूरिस्ट बस में आग लगने से बड़ा हादसा, 9 की मौत 24 जख्मी ….

चूडी बनाने के काम में लगाने थी योजना

पूछताछ की गई तो इम्तियाज ने बताया कि वह सभी बच्चों को अपने खर्चे पर लेकर अजमेर जा रहा था, जहाँ सभी से एक बन्द कमरे में चूड़ी बनवाने का कार्य कराया जाता. इसके एवज में एक बच्चे को 4000-5000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे और मुझे प्रति बच्चा 5000 रुपया मिलता.

उसने बताया कि वह सभी बच्चों के परिजन को कुछ पैसा भी एडवांस में दे चुका है. ऐसे में पूरा मामला मानव तस्करी से संबंधित होने के कारण आरपीएफ ने बच्चों को मुक्त कराते हुए कागजी कार्रवाई पूरी की और इम्तियाज को मुगलसराय कोतवाली के सुपुर्दगी में दे दिया. वहीं बच्चों को सही सलामत उनके घर तक पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन की सदस्य सीमा यादव को सुपुर्द कर दिया गया. मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मो.इम्तियाज के विरुद्ध आईपीसी की धारा 370 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More