Chandauli news : शासनादेश के तहत नहीं हो रही धान की खरीदारी- राइस मिलर

0

Chandauli news : चंदौली के राइस मिलरों ने आरोप लगाया कि जिले में शासनादेश के तहत खरीदारी नहीं की जा रही है. साथ ही बिचौलियों के माध्यम से धान की खरीद हो रही है. इसकी जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उक्त आरोप राइस मिलरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने लगाए. बृहस्पतिवार को मुख्यालय स्थित कार्यालय पहुंचकर जिला विपणन अधिकारी अनूप निगम से राइस मिलरों ने इस संबंध में वार्ता की. राइस मिलरों ने कहा कि जल्द ही इसपर कार्यवाही नहीं की गई तो वे इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे.

राइस मिलरों ने कही ये बात

राइस मिलरों ने कहा कि शासनादेश के विपरीत चंदौली में अलग कानून बनाकर सरकार की मंशा के अनुरूप खरीदारी नहीं की जा रही है. इसके चलते राइस मिलों में धान कुटाई में तमाम तरह की परेशानी हो रही है. यही नहीं चंदौली में यह नियम बनाया गया कि धान कुटाई के लिए एक मिल को एक एजेंसी से संबद्ध किया गया है, जबकि यह उत्तर प्रदेश में कहीं भी नहीं है.

Also Read : 1000 रुपये तक कम हो सकती है Indigo से विमान यात्रा

ये है आरोप 

आरोप लगाया कि धान खरीद से संबंधित एक अधिकारी द्वारा बिचौलियों के माध्यम से खरीदारी कर धनउगाही की जा रही है. इसकी जांच कराई जाए और उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. यही नहीं चंदौली मंडी में भी प्रतिदिन खरीदारी में अनमियतता बढ़ती जा रही है इसकी भी जांच होनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भैरव गुप्ता ,मिलर भैरवनाथ गुप्ता, इंदल बाबा, सत्येंद्र सिंह, एसके सिंह, अशोक कुमार अग्रहरि, पीसी यादव आदि उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More