Champion Trophy 2025: भारत ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब भारत को अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. इसके लिए भारत ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. अभ्यास सत्र के दौरान रोहित और गिल ने अभ्यास नहीं किया. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के उपकप्तान शुभमन गिल बीमार है जिसकी वजह से वह अभ्यास में नहीं आए.
रोहित शर्म ने भी नहीं किया अभ्यास…
बता दें कि दुबई में भारत ने दूधिया रौशनी में तीन घंटे अभ्यास किया और इस दौरान रोहित शर्मा नजर नहीं आए. रोहिय अभ्यास में क्यों नहीं आए इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ हुई हैमस्ट्रिंग की चलते रोहित ने अभ्यास से दूरी बनाई. रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग हुई थी जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए थे. बाद में लक्ष्य का पीछा करने के लिए वह फिर में मैदान में बैटिंग करने के लिए आए थे.
टीम के साथ मौजूद थे रोहितः क्रिकबज
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा टीम के साथ मौजूद थे. लेकिन वह अपने साथियों को बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग करते हुए देख रहे थे. कहा जा रहा है कि रोहित सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि उन्हें 2 मार्च को न्यूजीलैंड और उसके बाद सेमीफाइनल खेलना है. अगर भारत सेमीफइनल में जीत जाता है तो उसे फाइनल भी खेलना है.
ALSO READ : Champion Trophy 2025: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को दी मात…
टीम में हो सकता है बदलाव…
कहा जा रहा है कि अगर टीम में रोहित और गिल को आराम दिया जाता है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा को आराम मिलता है तो उन्हें जल्द हैमस्ट्रिंग से आराम मिल सकता है.