अपनी नई पार्टी बनाएंगे चंपाई सोरेन….
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सुर बागी हो गए हैं. उनके एक एक्स पोस्ट ने बवाल मचा दिया है, किसी ने सोचा कि चंपाई का अगला कदम क्या होगा? अब पूर्व मुख्यमंत्री ने एक नई घोषणा की है. उन्होंने कहा कि, वह राजनीति करेंगे और एक नई पार्टी बनाएंगे. साथ ही, वे गठबंधन के लिए खुले हैं. चंपाई ने कहा कि,मैंने तीन विकल्प बताए थे, रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त. मैं रिटायर नहीं होऊंगा. मैं पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा. मैं राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा. मैंने तीन विकल्प बताए थे, रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त. मैं रिटायर नहीं होऊंगा, मैं पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है, तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा.’
फ्रंट फुट पर उतरे चंपाई सोरेन
अब पूर्व सीएम चंपाई सोरेन राजनीति के फ्रंट फुट पर उतर गए है, दिल्ली से लौटने के बाद आज हाता क्षेत्र में समर्थकों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने एक अलग संगठन की घोषणा की है. इस दौरान उन्होने कहा है कि, सात दिन के भीतर पूरी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी, कल देर रात से सरायकेला में उनके घर पर समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी.
दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि, बहुत जल्द वे क्या करने वाले हैं पता चल जाएगा. आज सुबह से समर्थक उनके घर पहुंच रहे थे, समर्थकों से बातचीत करने के बाद चंपाई सोरेन कई स्थानों पर अपने समर्थकों से मिल रहे हैं. ऑफ द रिकॉर्ड चंपाई सोरेन ने कहा कि, सीएम बनने के बाद उनका अपमान किया जा रहा था, जिसको जाहिर नहीं किया जा सकता है. ऐसे में चंपाई सोरेन की सीधी नाराजगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से है, अब चंपाई की घोषणा से भाजपा में शामिल होने की चर्चा कम हो गई है. हालांकि, चंपाई ने अभी तक अपनी पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है.
Also Read: बदलापुर कांड: 24 अगस्त को MVA ने महाराष्ट्र बंद का किया ऐलान…
”राजनीति से नहीं लेंगे संयास”
संबोधन के दौरान उन्होने कहा है कि, ”अब उन्होंने तय कर लिया है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. अगर आदिवासियों और दलितों के हित की बात करने वाला कोई साथी मिलेगा, तो उनके साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि जब मैं कुछ भी नहीं था, तब भी यहां के मजदूरों के हक में आवाज बुलंद करता था. उनकी लड़ाई लड़ता था. अपनी पार्टी बनाएंगे और जनता की सेवा करेंगे.”