निधि झा पर फिदा हुए रितेश पांडे, बांधे तारीफों के पुल
भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे और निधि झा का नया गाना 'चहकेलु चिड़िया जईसन' यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है
भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे और निधि झा का नया गाना ‘चहकेलु चिड़िया जईसन’ (Chahkelu Chidiya Jaisan) यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री बहुत ही खूबसूरत है। इस गाने में रितेश पांडे और निधि झा रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह गाना रितेश पांडे ने गाया है। वहीं इसके बोल हरेराम डेंजर ने लिखे हैं। ‘चहकेलु चिड़िया जईसन’ गाने के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद हैं। रितेश पांडे का यह गाना एल्बम ‘यारा तेरी यारी’ का है।
Chahkelu Chidiya Jaisan हुआ हिट-
यह गाना 19 मार्च 2020 को रिलीज हुआ और बेहद ही कम समय में इस गाने को 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इससे साफ़ पता चलता है कि यह गाना फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। गाने के व्यूज लगातार बढ़ ही रहे हैं।
निधि झा इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रितेश पांडे और निधि झा के ‘चहकेलु चिड़िया जईसन’ भोजपुरी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है रितेश पांडे का होली गीत ‘रंगबा घोराइल बा लाल लाल रे’
यह भी पढ़ें: Video : भोजपुरी क्वीन निधि झा ने ‘बीच’ पर लगाए जमकर ठुमके
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]