हाथरस कांड : पुलिस से केस रिकॉड लेने हाथरस पहुंची CBI टीम
हाथरस में एक दलित लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी इलाज के दौरान मौत के मामले में केस दर्ज करने के एक दिन बाद सीबीआई टीम पहली बार सोमवार को जांच करने हाथरस पहुंची। सीबीआई की टीम यहां पुलिस से मामले से जुड़े सारे दस्तावेज इकट्ठा करने आई है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के जांच अधिकारी मृत पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट पुलिस से मांगेगी।
सीबीआई ने रविवार को दर्ज किया केस
सीबीआई ने रविवार को केस दर्ज किया था। केस आईपीसी की धारा 376, 307, 302 और एससीएसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।
एजेंसी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए उसने एक विशेष टीम का गठन किया है। बता दें कि 29-30 सितंबर की रात हाथरस पुलिस द्वारा पीड़िता का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार कराए जाने के बाद राज्य सरकार की काफी आलोचना हुई थी।
29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत
दलित लड़की की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। मरने से पहले उसने कहा था कि 14 सितंबर को गांव में चार सवर्ण पुरुषों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।
यह भी पढ़ें: Bihar Election : न दिखेगा लालू यादव का अंदाज, न सुनाई देगी रामविलास की सधी आवाज
यह भी पढ़ें: Bihar Election : RJD ने जारी की दूसरे चरण में 32 उम्मीदवारों की सूची, लिस्ट में लालू के बेटे का नाम शामिल
यह भी पढ़ें: महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी हुए सख्त, सूबे में नवरात्र से चलाया जाएगा विशेष अभियान