UP- Bihar: उत्तर प्रदेश और बिहार में अचानक पिछले 24 घंटे में आंधी-पानी और आकाशीय बिजली गिरने के कारण विभिन्न जिलों में दो दिन के भीतर करीब 100 लोगों की जान असमय चली गई. मारे गए लोगों में 80 लोग बिहार और 40 के आसपास लोग उत्तर प्रदेश के शामिल हैं.
बेमौसम हुई बारिश के चलते जहां किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है वहीं बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई मौतों पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया है.
IMD ने दी थी जानकारी…
बता दें कि उत्तर प्रदेश में हो रही तेज और तापमान में बढ़ोतरी के चलते IMD ने 9 और 10 अप्रैल को बारिश और तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई थी. …और कुछ हुआ भी ऐसा ही. इसी क्रम में अब एक बार फिर IMD ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.
ALSO READ: काशी का रेप केस, पीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश…
सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आपदा को देखते हुए मुआवजे का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सभी मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा, जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, सरकार की तरफ से उनकी भी मदद की जाएगी.
उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
Also READ: काशी का रेप केस, पीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश…
बिहार में बारिश की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं
इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि 12 अप्रैल तक पूरे बिहार में बारिश, बिजली और गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. यानी अभी अगले 24 घंटे भी बिहार के लिए महत्वपूर्ण है.