जाति सूचक गाड़ियों की अब यूपी में खैर नहीं …
Caste indicator vehicles : ब्राह्मण, जाट, राजपूत, गुर्जर लिखकर अपनी जाति का रूतबा दिखाते यूपी के रईसजादों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इसके खिलाफ सीएम योगी की तरफ अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गये है। सीएम निर्देशों को जारी करते हुए कहा था कि, ‘ वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए। शहर के सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक दशा में क्रियाशील रहने चाहिए। अवैध खनन एवं वसूली पर रोक लगाएं। जनपद की सीमाओं पर पैनी नजर रखने को कहा और उन्होंने स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम के सिग्नल की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया।
also read : गदर 2 की सफलता के बीच बढ़ी सनी पाजी की मुश्किलें, इस वजह से नीलाम होगा बंगला
इसके आगे बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि, थानेदार भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में ही निवास करें। उन्होंने उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता देने को कहा है । इसके साथ ही बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक टी. राम, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी रहे।
शहरों में रखा जाएं विशेष ख्याल
इसके साथ ही बैठक में सीएम ने शहर की स्वच्छता पर विशेष जोर दिया और नगर आयुक्त को निर्देशित दिए कि, वे शहर की नियमित सफाई तथा कूड़े का उठान का जिम्मा लेगे। शहर में कहीं भी कूड़े का ढेर दिखाई न देने पाये। टॉयलेट एवं यूरिनल की नियमित सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि जी-20 को लेकर उच्चस्तरीय स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित हो। स्ट्रीट वेंडरों को जोनों में सुरक्षित पुनर्वास किया जाए। इसमे लापरवाही पर जवाबदेही तय होगी।
बाढ़ न हो समस्या
इसके अलावा सीएम ने बाढ प्रभावित इलाकों पर खास ध्यान देने की बात कही है, बाढ़ से निपटने के लिए पहले से तैयारी बेहद जरूरी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को फौरी सुविधाएं उपलब्ध कराने में कतई विलंब नहीं होना चाहिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था की जानी चाहिए।
also read : पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर पढ़े आखिर क्यों रची गयी थी उनकी मौत की साजिश..
ओपीडी में 24 घंटे डॉक्टरों की जारी रहेगी सेवा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संचारी रोग से निपटने के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी करने को कहा। डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों के दृष्टिगत दवाओं का छिड़काव, अस्पतालों में समुचित व्यवस्था के साथ ओपीडी में डॉक्टरो की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि सर्विलांस टीम सक्रिय रखें।