जाति आधारित हो जनगणना, धरना देकर किया प्रदर्शन

0

वाराणसीः राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के आवाह्न पर जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर जारी आंदोलन के दूसरे चरण में वाराणसी के शास्त्री घाट पर शुक्रवार को विशाल धरना का आयोजन किया गया. धरने पर बैठे मोर्चा के नेताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जहां विचार रखे वहीं प्रदर्शन कर सरकार से इसे अविलंब पूरी कराने की मांग उठाई.

वक्ताओं ने इस मौके पर जानकारी दी कि जाति आधारित जनगणना बहुत ही जरूरी है और संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी के बाबत नौ सूत्रीय मुद्दों को लेकर वे चरणबद्ध आंदेलन कर रहे हैं जिसका आज दूसरा चरण है. आज देश के 31 राज्यों के मुख्यालयों पर इसे आयोजित किया गया है.

ये है नौ सूत्रीय मुद्दे…

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराई जाए. साथ ही संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग की हिस्सेदारी सुनिशिचित की जाए. साथ ही एससी –एसटी की बढ़ी हुई संख्या के आधार पर उनका भी आरक्षण बढ़ाया जाए. इसी क्रम में मंडल कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक पिछड़ा वर्ग को 52 प्रतिशत आरक्षण देना लागू किया जाए. साथ ही पिछड़ा वर्ग असंवैधानिक क्रीमीलेयर हटाया जाए तथा एससी-एसटी पर क्रीमीलेयर लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लिया जाए.

ALSO READ: शर्मनाक ! गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडेन कैमरा, छात्राओं ने शुरू किया प्रदर्शन …

ओबीसी के विकास के लिए केंद्र सरकार पर्याप्त बजट दे. इसके अलावा बिहार में जाती जनगणना के बाद ओबीसी,एससपी-एसटी के बढ़ाए आरक्षण पर हाइकोर्ट की रोक को सुप्रीम कोर्ट ने भी जारी रखा है। इसलिए बिहार आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में डाला जाए. निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किया जाए. वहीं किसानों के लिए MSP गारण्टी कानून लागू किया जाय. कई राज्यों में जारी इस आंदोलन को सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आरएस पटेल द्वारा भी समर्थन दिय़ा गया है.

ALSO READ: फिल्म ”रहना है तेरे दिल में” 24 साल बाद आज फिर हो रही रिलीज

ये लोग रहें मौजूद…

धरने में प्रमुख रूप से विक्रम पटेल (मण्डल अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा वाराणसी),सुधीर कुमार राष्ट्रीय सचिव सरदार सेना,अशोक पटेल,महेन्द्र कुमार वर्मा,डा. राजेन्द्र प्रसाद पटेल,रामखेलावन यादव,राजाराम राजभर,डा.दिलीप कुमार,ई.विनोद पाल,सुमित मौर्य,एड.चन्दन,इन्द्रदेव चौधरी,अखिलेश कुमार,राजेश कुमार,राजनाथ भारती,मुन्नालाल पटेल,अमन वर्मा,काम विकास सिंह,एड. रामराज अशोक सहित बड़ी संख्या में मोर्चा के सदस्य शामिल रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More