एक बार फिर से मुंबई को दहलाने की धमकी मिली है. यह धमकी पाकिस्तान से एक व्हाट्सऐप मैसेज के माध्यम से आई है, जोकि मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस के पास आया. व्हाट्सऐप मैसेज के आने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस मैसेज में लिखा गया है कि मुंबई में एक बार फिर से 26/11 की तरह हमला होने वाला है. इसके साथ ही कुछ संदिग्धों की फोटो और नंबर को भी शेयर किया गया. इस मामले पर पुलिस ने वर्ली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 (2) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
#UPDATE | Police registered a case against an unknown person under section 506(2) of IPC at Worli police station after a threat message warning of a 26/11-like terrorist attack was received by Mumbai Police traffic control from a Pak-based phone number. https://t.co/yW4KWQ9qXZ
— ANI (@ANI) August 20, 2022
पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी देते हुए कहा
‘बीती रात मुंबई के ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को कुछ मैसेज मिले, जिसमें आतंक फैलाने की बात करते हुए धमकी दी जा रही थी. जो मैसेज आया उसमें धमकी देने वाले के कुछ सहयोगियों का भी जिक्र किया गया जो कि भारत में सक्रिय हैं.’
Maharashtra | Last night, Mumbai's traffic police control received some messages, talking about spreading terror, they were threatening. The texts mentioned that some of the threatener's associates are also active in India: Mumbai CP Vivek Phansalkar https://t.co/yW4KWPRhJR pic.twitter.com/ey6ydmEVMa
— ANI (@ANI) August 20, 2022
पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर ने कहा
‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मुंबई पुलिस इस मामले को हल्के में नहीं लेगी, हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं. हम किसी संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं. हमने ‘सागर कवच’ अभियान शुरू किया है और समुद्री सीमा को सुरक्षित करने के लिए एजेंसियों को सतर्क किया है.’
Let me assure you that Mumbai Police will not take this case lightly, we are fully investigating the matter… we are not ruling out any possibility. We have launched the 'Sagar Kavach' operation & alerted the agencies to secure maritime boundary: Mumbai CP Vivek Phansalkar pic.twitter.com/ZoE5nqW91m
— ANI (@ANI) August 20, 2022
कमिश्नर फंसालकर ने आगे कहा
‘जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है उसका कोड पाकिस्तान का है. क्राइम ब्रांच नंबर को ट्रेस करने के लिए जांच शुरू कर दी है और इस मामले में वर्ली में एक मामला दर्ज किया जा रहा है.’
इसके अलावा कमिश्नर ने कहा कि हमारे पास अब तक जो भी जानकारी है उसे हम एटीएस महाराष्ट्र के साथ शेयर कर रहे हैं.